Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टी20 विश्व कप जीतने के लिए हर खिलाड़ी को देना होगा योगदान : कपिल देव

Advertiesment
हमें फॉलो करें टी20 विश्व कप जीतने के लिए हर खिलाड़ी को देना होगा योगदान : कपिल देव

WD Sports Desk

, गुरुवार, 27 जून 2024 (19:36 IST)
India vs England T20 World Cup : भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने गुरुवार को कहा कि व्यक्तिगत प्रतिभा नहीं बल्कि सामूहिक प्रदर्शन यह तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा कि क्या रोहित शर्मा की टीम वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप जीतकर अपने एक दशक से अधिक समय से वैश्विक ट्रॉफी के सूखे को समाप्त कर पाएगी या नहीं।
 
भारत गुरुवार रात (भारतीय समयानुसार) को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा। इस मैच को जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी जिसने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी।
 
कपिल ने यहां पीटीआई-वीडियो को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘ हम केवल रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या या कुलदीप यादव के बारे में ही क्यों बात करें? हर किसी को भूमिका निभानी है। उनका काम टूर्नामेंट जीतना है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘एक मैच जीतने के लिए किसी एक खिलाड़ी का प्रदर्शन मायने रख सकता है लेकिन एक टूर्नामेंट जीतने के लिए सभी को एकजुटता के साथ काम करना होगा। अगर हम बुमराह या अर्शदीप पर ही निर्भर रहेंगे, तो हमारे लिए जीत दर्ज करना मुश्किल होगा।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमें टीम के बारे में बात करनी चाहिये। यह आपको किसी एक खिलाड़ी के बजाय बेहतर परिप्रेक्ष्य देता है। हो सकता कि कोई मुख्य खिलाड़ी हो लेकिन विश्व कप जीतने के लिए हर किसी को योगदान देना होगा।’’
 
कपिल ने बताया कि 1983 विश्व कप विजेता टीम में वह प्रदर्शन करने वाले अकेले खिलाड़ी नहीं थे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘रोजर बिन्नी, मोहिंदर अमरनाथ, कीर्ति आजाद, यशपाल शर्मा सभी ने मैच जिताने वाला प्रदर्शन किया था। आप अगर एक खिलाड़ी पर निर्भर रहना शुरू कर देते हैं तो इसका मतलब है कि आप अधिक बार टूर्नामेंट नहीं जीत पाएंगे।’’
 
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले भारत को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि टीम ट्रॉफी जीतेगी।
 
भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘ टीम को मेरी शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी, जिस तरह से खेल रहे हैं, वैसे ही खेलते रहेंगे। ऐसा नहीं होना चाहिये कि उनका दिन खराब हो और वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाये (जैसा कि पिछली बार 50 ओवर के विश्व कप में हुआ था)।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘वे अच्छा खेल रहे हैं और अपने खेल का लुत्फ उठा रहे है। उन्हें सलाम। मैं उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ उनकी खुशी के लिए दुआ करता हूं।’’
 
इस 65 साल के पूर्व महान हरफनमौला को बुधवार को भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) का नया अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि भारतीय टीम को हर वैश्विक टूर्नामेंट में खिताब का दावेदार समझा जाता है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुश होना चाहिए कि हम यह सोच पा रहे हैं कि हम जीत सकते हैं। 20 साल पहले, आप नहीं सोच रहे थे। यह महत्वपूर्ण है कि हर टूर्नामेंट में भारत प्रबल दावेदार के रूप में जा रहा है। यह एक बड़ी बात है।’’
 
उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘हमने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था। एक युवा खिलाड़ी के लिए इस खेल को अपनाने के लिए यह काफी बड़ा प्रोत्साहन है। मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि भारतीय क्रिकेट शानदार तरीके से यहां तक पहुंच गया है।’’
 
कपिल ने टूर्नामेंट में अब तक 11 विकेट लेकर भारत के लिए स्टार प्रदर्शन करने वाले बुमराह की सराहना की।
 
उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह मुझसे 1000 गुना बेहतर गेंदबाज हैं। ये युवा लड़के हमसे कहीं बेहतर हैं। हमारे पास अधिक अनुभव था। वे बेहतर हैं। वे बहुत अच्छे हैं। उत्कृष्ट हैं। वे अधिक फिट हैं। वे बहुत अधिक मेहनती हैं। वे शानदार हैं।’’   (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs ENG : भोजपुरी नाइट्स, इस्कॉन मंदिर और देसी खाने से गयाना में भारत की झलक