Fan Climbs Tree To Watch Team India's Victory Parade (Photo Credits: X)
Man on Tree scared Indian Players in Victory Parade : क्रिकेट का जुनून और इस खेल के प्रति लोगों का प्यार तो आपने 4 जुलाई को देख ही लिया होगा जहां मुंबई के मरीन ड्राइव (Marine Drive) पर हजारों की तादाद में टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन को देखने के लिए भीड़ इक्कठा हुई थी, जनसैलाब आ चूका था। अपने समय से 2 घंटे लेट निकली विक्ट्री परेड में लोग सिर्फ खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बेताब थे।
जब खुली बस से जुलूस निकला तो लोगों की अपने खिलाड़ियों के प्रति दीवानगी देखने मिली। नज़ारे दिल को छू लेने वाले थे आखिर 11 सालों बाद कोई ICC ट्रॉफी घर आई थी। लेकिन एक नजारा ऐसा भी था जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुकी।
परेड के दौरान कड़ी सुरक्षा थी, इसी सुरक्षा के चलते परेड सफल हुई और बस वानखेड़े स्टेडियम पहुंच पाई जहां उन्हें 125 करोड़ रूपए की राशि से सम्मानित किया गया।
इस सफल आयोजन के लिए मुंबई पुलिस की सराहना होनी चाहिए, इसी पुलिस के डर के कारण एक आदमी पेड़ में कहीं छिप गया और जैसे ही टीम उधर से निकली पेड़ पर लेट कर फोटो और वीडियो बनाने लगा जिसे देखकर खिलाड़ी पहले डर गए और फिर हंसने लगे।
सबसे पहले विराट कोहली ने उस आदमी को देखा उसके बाद उन्होंने दूसरे खिलाड़ियों को दिखाया, कप्तान रोहित शर्मा ने उस आदमी को निचे उतरने के लिए भी कहा लेकिन वो कहां मानने वाला था, दीवानगी जो उसके सर चढ़ी हुई थी। देखें Video
उस फैन के फ़ोन से बनाया गया वीडियो जहां विराट कोहली की नजर उस पर सबसे पहले गई और उसके बाद विराट ने कप्तान रोहित को दिखाया।
जैसा कि कोहली ने कहा, Victory Parade का नजारा एक ऐसा नजारा था, जिसे वह कभी नहीं भूलेंगे, जबकि रोहित ने सुबह 6:00 बजे भारतीय टीम के दिल्ली पहुंचने के क्षण से मिले प्यार के लिए जनता को धन्यवाद दिया।