Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जय शाह ने कहा था टीम इंडिया बारबड़ोस में तिरंगा गाढ़ देगी, सही साबित हुई भविष्यवाणी

Advertiesment
हमें फॉलो करें T20I World Cup

WD Sports Desk

, रविवार, 30 जून 2024 (17:51 IST)
बीच फरवरी 2024 में जय शाह ने यह घोषणा करके सबको चौंका दिया था कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत टी-20 विश्वकप खेलेगी और जीतेगी भी। उन्होंने कहा था कि बारबड़ोस में टीम इंडिया झंडा गाड़ेगी। तब कई क्रिकेट फैंस को यह सच नहीं लग रहा था। उल्टा रोहित शर्मा जो कि छोटे प्रारुप में बुरे फॉर्म से गुजर रहे थे उनको कप्तानी कोटा तक कहा गया।

लेकिन 29 जून की रात को यह बात सच साबित हो गई। जय शाह के कहे अनुसार रोहित शर्मा ने किंग्सट्न ओवर के मैदान पर झंडा गाढ़ दिया। जिसका वीडियो खासा वायरल हुआ।

जय शाह ने शब्दश तब कहा था,‘‘ हम 2023 में लगातार 10 जीत के बावजूद अहमदाबाद में विश्व कप नहीं जीत पाए लेकिन हमने दिलों को जीता। मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि 2024 (टी20 विश्व कप) में बारबाडोस (फाइनल का स्थान) में हम रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का झंडा गाड़ेंगे।’’कल भारत ने दक्षिण अफ्रीका से अविश्वसनीय वापसी करके 7 रनों से मैच जीत गया और टी-20 विश्वकप की ट्रॉफी भारत ने उठा ली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ravindra Jadeja Retirement : रोहित और विराट के बाद सर जडेजा ने भी लिया संन्यास, 15 साल में किए कई कारनामे