Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पैट कमिंस की वर्ल्ड कप में हैट्रिक, ऐसा करने वाले बने दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

T20 World Cup : Pat Cummins ने ऑस्ट्रेलिया की बांग्लादेश पर जीत के दौरान ब्रेट ली की उपलब्धि की बराबरी की

Advertiesment
हमें फॉलो करें पैट कमिंस की वर्ल्ड कप में हैट्रिक, ऐसा करने वाले बने दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 21 जून 2024 (14:15 IST)
AUS vs BAN T20 World Cup : स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस की टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक और एडम जम्पा (Adam Zampa) की शानदार स्पिन गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के बारिश से प्रभावित सुपर आठ चरण के मैच में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस (DLS) प्रणाली के आधार पर 28 रन से हराया।
 
जम्पा ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं कमिंस ने 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए। आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजते हुए आठ विकेट पर 140 रन पर रोक दिया।
 
इसके बाद सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 35 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। ट्रेविस हेड (31) और वॉर्नर ने पहली ही गेंद से आक्रामक खेल दिखाया।
 
दोनों ने बिना किसी नुकसान के 60 रन बना लिए थे जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल बहाल होने पर बांग्लादेश के रिशाद हुसैन ने तीन ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए।
 
उन्होंने हेड और मिचेल मार्श (1) को जल्दी आउट किया। दोहरे झटकों के बावजूद मैच पूरी तरह से आस्ट्रेलिया की गिरफ्त में था। अपना आखिरी टी20 विश्व कप खेल रहे वॉर्नर ने छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया।

टी20 विश्व कप में हैट्रिक
(Hat-tricks at T20 World Cup)
 
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) 2024 बनाम बांग्लादेश
जोश लिटिल (आयरलैंड) 2022 बनाम न्यूजीलैंड
कार्तिक मयप्पन (यूएई) 2022 बनाम श्रीलंका
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) 2021 बनाम इंग्लैंड
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) 2021 बनाम दक्षिण अफ्रीका
कर्टिस कैम्फर (आयरलैंड) 2021 बनाम नीदरलैंड
ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) 2007 बनाम बांग्लादेश


 
बारिश के कारण दूसरी बार खेल रोके जाने के समय आस्ट्रेलिया ने 11 . 2 ओवर में दो विकेट पर 100 रन बना लिये थे । उस समय डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर उसे जीत के लिए72 रन ही चाहिए थे।
 
इससे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आस्ट्रेलिया को शुरूआती सफलता दिलाते हुए पहले ही ओवर में तंजीद हसन को आउट किया। इसके साथ ही टी20 विश्व कप में उनके सर्वाधिक 95 विकेट हो गए। उन्होंने श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा।
 
बांग्लादेश के लिए लिटन दास (16) और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (41) ने 58 रन की साझेदारी की। शांतो ने जोश हेजलवुड को चौथे ओवर में लांग आन पर छक्का लगाया। इसके बाद पांचवें ओवर में स्टार्क को दो चौके लगाए।
 
जम्पा ने इस साझेदारी को तोड़कर नौवे ओवर में दास को पगबाधा आउट किया।
 
आस्ट्रेलियाई स्पिनर जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल ने नौवें से 13वें ओवर के बीच सिर्फ 26 रन दिए जबकि रिशाद हुसैन (दो ) और शांतो के विकेट गंवाए।
 
बांग्लादेश के लिए तौहीद ह्रदय ने 28 गेंद में 40 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। ह्रदय ने मार्कस स्टोइनिस को दो छक्के लगाए।
कमिंस ने आखिर में लगातार तीन विकेट लेकर स्कोर आगे बढाने की बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
 
उन्होंने 18वें ओवर में लगातार दो विकेट लिए। पहले महमूदुल्लाह पूल शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए जबकि मेहदी हसन का कैच जम्पा ने लिया।
 
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर कमिंस ने ह्रदय को आउट करके हैट्रिक पूरी की।  

इस तरह आई पैट कम्मिंस की हैटट्रिक 
31 बरस के कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर महमूदुल्लाह और मेहदी हसन को आउट किया । इसके बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद पर तौहीद ह्रदय को पवेलियन भेजा। यह टी20 विश्व कप में सातवीं हैट्रिक थी।
 
कमिंस ने 29 रन देकर तीन विकेट लिये । यह उनके टी20 कैरियर की पहली हैट्रिक थी। पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में चल रहे कमिंस के इस प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस प्रणाली से 28 रन से हराया।
 
‘प्लेयर आफ द मैच’ चुने गए कमिंस ने कहा ,‘‘ मैने जूनियर स्तर पर कुछ हैट्रिक लगाई है लेकिन आस्ट्रेलिया के लिये कभी नहीं । टी20 क्रिकेट में एश्टोन एगर और नाथन एलिस भी हैट्रिक लगा चुके हैं सो क्लब में शामिल होकर अच्छा लगा।’’
 
आस्ट्रेलिया के लिये उनसे पहले ब्रेट ली यह कारनामा कर चुके हैं और उस समय भी विरोधी टीम बांग्लादेश ही थी। ली ने 2007 में हैट्रिक बनाई थी। उनके अलावा आयरलैंड के तेज गेंदबाज कुर्टिस कैंफर (2021), श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा (2021) और दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा भी यह कमाल कर चुके हैं। यूएई के कार्तिक मेयप्पन (2022) और आयरलैंड के जोशुआ लिटिल (2022) के नाम भी टी20 विश्व कप की हैट्रिक है। (भाषा)

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट और रोहित बने टीम पर बोझ, फैंस का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा