AFGvsAUSआस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस टी20 विश्व कप में लगातार दो हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर आठ चरण के मैच में यह कमाल किया।कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान को आउट किया। इसके बाद 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर करीम जनत और गुलबदिन नायब के विकेट लिये।
कमिंस ने पारी के ब्रेक में कहा , आस्ट्रेलिया के लिये सौ से ज्यादा मैच खेलने के बाद लगातार दो हैट्रिक लगाना सुखद है।कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भी 18वें और 20वें ओवर में महमूदुल्लाह, मेहदी हसन और तौहीद ह्रदय के विकेट लिये थे।आस्ट्रेलिया को हालांकि अफगानिस्तान ने 21 रन से हरा दिया।(भाषा)