Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन, पहले ही मिल गई थी चेतावनी

हमें फॉलो करें भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन, पहले ही मिल गई थी चेतावनी

WD Sports Desk

, गुरुवार, 6 जून 2024 (12:35 IST)
India vs Pakistan T20 World Cup, USA Pitch :  भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला 9 जून को अमेरिका के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में खेले जाने वाला है, इस मैच को लेकर सिर्फ भारतीय ही नहीं, दुनिया भर से क्रिकेट फैन्स उत्साहित हैं लेकिन मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी टेंशन आ चुकी है जिसे लेकर उन्हें सावधानी बरतनी पड़ेगी वरना टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है।

दरअसल अमेरिका की यह पिच हर रोज़ चर्चा का विषय बन रही है और कुछ दिनों पहले भारतीय टीम के कोच Rahul Dravid ने भी कहा था कि यह पिच काफी नरम है इसलिए खिलाड़ियों को सतर्क रहने की जरुरत है नहीं तो आसानी से चोंट आ सकती है और टी20 वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच में यही हुआ, आयरलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 52 रन बनाकर चोंट की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो कर चले गए, रोहित ने 37 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर भारत की आठ विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई।

उन्हें नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर चोट लगी। वह दसवें ओवर की आखिरी गेंद के बाद भारतीय टीम के फिजियो के साथ मैदान से चले गए, वहीँ पंत को भी चोंट आई थी लेकिन वो चोंट इतनी ज्यादा नहीं थी इसलिए वे खेलते रहे। फिजियो से उपचार कराने के बाद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी और छक्का लगाकर जीत दिलाई।  
कई लोगों ने बताया है इस पिच को घटिया
मैच के दौरान कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने इस पिच को लेकर कहा "न्यूयॉर्क की यह पिच एक 'विच' (Witch) है"
 
कप्तान रोहित शर्मा के इस कठिन पिच पर  अर्द्धशतक जड़ने के बाद मोहम्मद कैफ ने कहा "रोहित शर्मा के अर्धशतक पर तालियां. न्यूयॉर्क आसानी से दुनिया की सबसे कठिन पिच है। अमेरिका में क्रिकेट के लिए अच्छा विज्ञापन नहीं।"
 
इरफ़ान पठान ने अमेरिका की इस पिच को लेकर कहा "टी20 फॉर्मेट के लिए आदर्श पिच नहीं"
 
कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस पिच के बारे में कहा "मैं sure नहीं हूँ कि यह किसी नई भूमि में क्रिकेट का सबसे अच्छा परिचय है"

एक यूजर ने पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हरिस रउफ और मोहम्मद आमिर के फोटो का एक collage पोस्ट करते हुए लिखा ये इसी पिच पर भारत के खिलाफ खेलेंगे


रोहित शर्मा ने इस पिच के बारे में क्या कहा? 
कप्तान रोहित शर्मा ने इस पिच को लेकर कहा " नया मैदान, नया वेन्यू और हम देखना चाहते थे कि यहां खेलकर कैसा लगता है। मुझे लगता है कि पिच अभी जमी नहीं है और गेंदबाजों की काफी मदद कर रही थी । ऐसे में अपने बेसिक्स पर डटे रहना और टेस्ट मैच गेंदबाजी को याद रखना जरूरी था।’’
 
देखें इस पिच को लेकर क्रिकेट फैन्स के विचार और मीम्स भी



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsIRE मैच 8 विकेट से जीतने से पहले चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, जड़ा अर्धशतक