Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सूर्याकुमार के करिश्माई कैच ने कर दी थी टीम इंडिया की जीत पक्की (Video)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Suryakumar Yadav

WD Sports Desk

, रविवार, 30 जून 2024 (14:15 IST)
टी-20 विश्वकप फाइनल में सुर्याकुमार यादव ने बल्लेबाजी में भले ही 4 गेंदो में 3 रन बनाए हों लेकिन उन्होंने अंत के ओवर में डेविड मिलर का करिश्माई कैच लेकर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी।

धड़कने बढ़ा देने वाले इस मैच में यह वाक्या तब हुआ जब जीत से 16 रन दूर खड़ी दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने सीधा करारा प्रहार किया। इस गेंद पर छक्का लिखा ही था लेकिन सूर्याकुमार बीच में आ गए और गेंद पकड़ ली। लेकिन वह सीमा रेखा के बिल्कुल पास खड़े थे और बाहर जाने से पहले गेंद अंदर की ओर उछाल कर वापस अंदर आ गए। तीसरे अंपायर ने भी इस पर आउट की मुहर लगा दी और सूर्याकुमार विलेन से हीरो बन गए।
सूर्याकुमार यादव के लिए यह विश्वकप यादगार रहा। उन्होंने 8 मैचों में 28 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट के साथ 199 रन बनाए। उन्होंने 15 चौके और 10 छक्के लगाए और इसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे। सूर्याकुमार यादव 34 साल के हैं और शायद उनका भी यह अंतिम टी-20 विश्वकप ही होगा। 2026 में जब भारत में अपने खिताब का बचाव करेगी तो वह 36 साल के रहेंगे। सूर्याकुमार वनडे विश्वकप 2023 फाइनल के बाद अब एक ही प्रारुप में भारत के लिए खेलते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

4000 से ज्यादा रन बनाने वाले रोहित विराट हैं T20I के टॉप 2 बल्लेबाज