सूर्याकुमार यादव के लिए यह विश्वकप यादगार रहा। उन्होंने 8 मैचों में 28 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट के साथ 199 रन बनाए। उन्होंने 15 चौके और 10 छक्के लगाए और इसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे। सूर्याकुमार यादव 34 साल के हैं और शायद उनका भी यह अंतिम टी-20 विश्वकप ही होगा। 2026 में जब भारत में अपने खिताब का बचाव करेगी तो वह 36 साल के रहेंगे। सूर्याकुमार वनडे विश्वकप 2023 फाइनल के बाद अब एक ही प्रारुप में भारत के लिए खेलते हैं।सूर्य कुमार यादव ने यह कैच नहीं, विश्व कप पकड़ा हैं। अत: इस ऐतिहासिक महान उपलब्धि के लिए सरकार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर सूर्य कुमार यादव स्टेडियम कर देना चाहिए। #SuryakumarYadavpic.twitter.com/vwFPX1IEVP
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) June 30, 2024