Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका के सामने पाक बल्लेबाज नतमस्तक, नहीं जड़ सके 1 भी अर्द्धशतक

पाकिस्तान ने अमेरिका को दिया 160 रनों का लक्ष्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका के सामने पाक बल्लेबाज नतमस्तक, नहीं जड़ सके 1 भी अर्द्धशतक

WD Sports Desk

, गुरुवार, 6 जून 2024 (23:09 IST)
PAKvsUSA कप्तान बाबर आजम (44) और शादाब खान (40) रनों की संघर्षपूर्ण पारियों के दम पर
पाकिस्तान ने गुरुवार को टी-20 विश्वकप के 11वें मुकाबले में अमेरिका को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां ग्रैंड प्रायरी स्टेडियम में अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (9) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। रिजवान को सौरभ नेत्रवलकर ने टेलर के हाथों कैच आउट कराया।

अगले ही ओवर में उस्मान खान (3) को नॉस्थुश केनजिगे ने नीतिश कुमार के हाथों कैच आउट करा दिया। पांचवें ओवर में फखर जमान को अली खान ने आउट किया। इसके बाद शादाब खान ने बाबर आजम के साथ पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिये 72 रनों की साझेदारी की। शादाब खान ने 25 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के लगाते हुये 40 रनों की पारी खेली। आजम खान (शून्य), इफ्तिखार अहमद (18) और बाबर आजम (44) रन बनाकर आउट हुये। शाहीन शाह अफरीदी (23) और हारिस रउफ (3) रन बनाकर नाबाद रहे।

पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 159 का स्कोर खड़ा किया।अमेरिका की ओर से नॉस्थुश केनजिगे ने तीन विकेट लिये। सौरभ नेत्रवलकर को दो विकेट मिले। अली खान और जसदीप सिंह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत की गेंदबाजी में गहराई समेत है कई विकल्प, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पढ़े कसीदे