Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कभी सोचा नहीं था US में क्रिकेट होगा, न्यूयॉर्क पहुंचकर यह बोले विराट कोहली (Video)

विराट कोहली टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम से जुड़े

Advertiesment
हमें फॉलो करें T20I World Cup

WD Sports Desk

, शनिवार, 1 जून 2024 (11:19 IST)
भारत के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम के अन्य सदस्यों के पांच दिन बाद शुक्रवार को यहां पहुंचे, लेकिन शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ उनके अभ्यास मैच खेलने पर संशय है।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ सूत्र ने उनके आगमन की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘विराट कोहली ने टीम होटल में पहुंच गये है और लंबी उड़ान के बाद वह आराम करेंगे।’’

कोहली 16 घंटे की विमान यात्रा कर यहां पहुंचे है। बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को अभ्यास मैच में उनकी भागीदारी इस बात पर निर्भर करेगी कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं।कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15 मैचों में 741 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें अधिक मैच अभ्यास की आवश्यकता नहीं है। उनके पास पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ टीम के शुरुआती मैच से नेट सत्र में समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा।

शुक्रवार की सुबह वैकल्पिक अभ्यास सत्र में रिंकू सिंह, शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज ने सहयोगी स्टाफ के मार्गदर्शन में पसीना बहाया।कोहली से पहले भारतीय दल दो टुकड़ियों में 25 और 28 मई को यहां पहुंचा था।
अमेरिका में टी20 विश्वकप का आयोजन दुनिया में क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव को दिखाता है: कोहली

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कभी अमेरिका में क्रिकेट खेलने के बारे में नहीं सोचा था और वहां टी20 विश्वकप का आयोजन दुनिया में इस खेल के बढ़ते प्रभाव को दिखाता है।आगामी दो जून से शुरू हो रहे टी20 विश्वकप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं।

कोहली शुक्रवार शाम (भारतीय समयानुसार) न्यूयॉर्क पहुंचे और अब वह टूर्नामेंट की तैयारियों में लग जाएंगे।उन्होंने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, मुंबई द्वारा ‘एक्स’ पर जारी एक वीडियो में कहा, ‘‘सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम अमेरिका में किसी भी तरह का क्रिकेट खेलेंगे, लेकिन अब यह बात हकीकत बनने जा रही है।’’

कोहली ने कहा कि आईसीसी दुनिया के अन्य हिस्सों में क्रिकेट का प्रसार और विस्तार करना चाहती है और अमेरिका में टी20 विश्वकप के आयोजन के दूरगामी परिणाम होंगे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों को T20I World Cup में टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं