Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्यार में आदमी... तूफान में फंसे विराट ने अनुष्का को किया कॉल, Video Viral

हमें फॉलो करें प्यार में आदमी... तूफान में फंसे विराट ने अनुष्का को किया कॉल, Video Viral

WD Sports Desk

, बुधवार, 3 जुलाई 2024 (13:22 IST)
Team India Departure from Barbados Beryl Hurricane Update : भारतीय टीम ने 29 जून को 17 सालों बाद दूसरा टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है लेकिन कप को घर लाने में अभी वक्त लग रहा है। भारतीय टीम बारबडोस में भयानक तूफान 'बेरिल' की वजह से फंसी हुई है। टीम सहित, सपोर्टिंग स्टाफ, BCCI अधिकारी और मीडिया भी वहां फंसे हुए हैं। इस दौरान इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का होटल से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

उस वीडियो में विराट वीडियो कॉल के जरिए किसी को भयानक तूफान का खौफ दिखाते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कॉल के दूसरी तरफ कौन है, फैन्स का कहना है कि यह उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ही हैं जिसे वे हमेशा अपडेट देते हुए नजर आते हैं। ब्राउन रंग की कैजुअल शर्ट और कम्फर्टेबले सफ़ेद रंग का लोअर पहने विराट अपने होटल की बालकनी में गए और फोन कैमरे को तूफानी समुद्र की ओर घुमाया। फिर जहाँ से बेहतर दृश्य दिखाई दिए उस तरफ दौड़े।

यह वीडियो देख इस जोड़े की फैन्स ने बेहद प्रशंसा की। अनुष्का को हर अपडेट देने के लिए विराट का उत्साह लोगों को बहुत पसंद आया। 


वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, “वह अनुष्का को अपडेट रखते हैं,” दूसरे ने कहा। एक फैन ने लिखा, “एक लड़की इससे ज्यादा क्या चाहती है।” एक और यूजर ने कहा, ''मन ही नहीं लगता उसके (अनुष्का के) बिना किंग का।'' वहीँ एक ने लिखा "प्यार में पुरुष ऐसे ही व्यवहार करते हैं" (Men in Love)
 
 
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का के लिए एक बेहद खूबसूरत 'Note' लिखा था 
 
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए लिखा था  ''My Love, तुम्हारे बिना इनमें से कुछ भी संभव नहीं होता। तुम मुझे विनम्र और जमीन से जुड़ा हुआ रखती हो और तुम हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ चीज़ों को देखने में मदद करती हो। मैं तुम्हारे लिए इससे अधिक आभारी नहीं हो सकता। यह जीत जितनी मेरी है उतनी ही तुम्हारी भी है। @anushkasharma तुम्हारा मेरी जिंदगी में होने के लिए धन्यवाद और मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं,'' 
 
 
नए अपडेट के अनुसार, तूफान बेरिल धीरे-धीरे जमैका की ओर बढ़ रहा है और हैती और डोमिनिकन गणराज्य में चेतावनी भेज रहा है।
 
NHC ने कहा, "बेरिल से बुधवार को जमैका और केमैन द्वीप में बुधवार रात और गुरुवार को जानलेवा हवाएं और तूफान आने की आशंका है।
"
अधिकारियों ने कहा कि बेरिल पहले ही श्रेणी 4 के तूफान के रूप में दक्षिण-पूर्वी कैरेबियन के कुछ हिस्सों को तबाह कर चुका है, जिससे ग्रेनाडा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस में एक और वेनेजुएला में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
कब होगी टीम इंडिया की वापसी? 
एयर इंडिया का विशेष चार्टर विमान जिसका नाम AIC24WC (Air India Champions 24 World Cup) है, भारतीय टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवार और कुछ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों और भारतीय मीडिया को वापस लाने के लिए तैयार है जो पिछले तीन दिनों से तूफान बेरिल (Hurricane Beril) के कारण यहां फंसे हुए हैं।

कार्यक्रम के अनुसार विमान के अब बारबडोस से सुबह साढ़े चार बजे (स्थानीय समय) उड़ान भरने की उम्मीद है। दिल्ली पहुंचने में 16 घंटे का समय लगेगा जहां टीम गुरुवार को सुबह 6 बजे (भारतीय समयानुसार) उतरेगी। खिलाड़ियों को बाद में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम इंडिया की बारबडोस से रवानगी में देरी, 4 जुलाई को दिल्ली पहुंचने की उम्मीद