Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

T20 World Cup से पहले West Indies पड़ा Australia पर भारी, 35 रनों से हराया

पूरन और पॉवेल के अर्धशतकों से वेस्टइंडीज ने आस्ट्रेलिया को हराया

हमें फॉलो करें T20 World Cup से पहले West Indies पड़ा Australia पर भारी, 35 रनों से हराया

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 31 मई 2024 (15:03 IST)
WI vs AUS T20 World Cup Practice Match : निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के अर्धशतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने नौ खिलाड़ियों के साथ खेल रही आस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में 35 रन से हराया।
 
आस्ट्रेलिया ने नामीबिया के साथ पहले अभ्यास मैच के बाद एक बार फिर नौ खिलाड़ियों को ही उतारा। चयनकर्ता जॉर्ज बेली और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने फील्डिंग के दौरान ही पूरी टीम उतारी।
 
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने पूरन के 25 गेंद में 75 रन (पांच चौके, आठ छक्के) और कप्तान पॉवेल के 25 गेंद में 52 रन (चार चौके, चार छक्के) की मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 257 रन बनाए। शेरफान रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) ने 18 गेंद में नाबाद 47 रन बनाये ।
 
जवाब में आस्ट्रेलिया के लिए जोश इंगलिस (Josh Inglis) ने 30 गेंद में 55 रन और नाथन एलिस (Nathan Ellis) ने 22 गेंद में 39 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट पर 222 रन ही बना सकी। आस्ट्रेलिया को कप्तान पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन और ट्रेविस हेड की कमी खली जो अभी तक IPL खत्म होने के बाद यहां पहुंचे नहीं हैं।

अन्य मैच में नामीबिया ने पापुआ न्यू गिनी को डकवर्थ लुईस प्रणाली से तीन रन से हराया ।
 
पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम सात विकेट प 109 रन ही बना सकी। नामीबिया ने 16 . 5 ओवर में छह विकेट पर 93 रन बना लिए थे जब बारिश शुरू हुई। उस समय टीम डकवर्थ लुईस प्रणाली से आगे थी।
डल्लास में कनाडा और नीदरलैंड के बीच मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया।  ( भाषा )

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेरिस ओलंपिक से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने उतरेंगे भारतीय निशानेबाज