Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अफगानिस्तानी राजनयिक का अशरफ गनी पर बड़ा आरोप, सरकारी कोष से की 16.9 करोड़ डॉलर की ‘चोरी’

हमें फॉलो करें अफगानिस्तानी राजनयिक का अशरफ गनी पर बड़ा आरोप, सरकारी कोष से की 16.9 करोड़ डॉलर की ‘चोरी’
, गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (07:24 IST)
मास्को। तजाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत मोहम्मद जहीर अघबार ने राष्ट्रपति अशरफ गनी पर सरकारी कोष से 16.9 करोड़ डॉलर की ‘चोरी’ करने का आरोप लगाया और अंतरराष्ट्रीय पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
 
तालिबान के काबुल के पास पहुंचते ही गनी रविवार को अफगानिस्तान छोड़कर चले गए थे और बुधवार तक उनके ठिकाने की कोई जानकारी नहीं थी। बाद में संयुक्त अरब अमीरात ने कहा कि उसने 'मानवीय आधार' पर गनी और उनके परिवार को अपने यहां अनुमति दी है।
 
राजदूत मोहम्मद जहीर अघबार ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गनी ने राज्य के खजाने से 16.9 करोड़ डॉलर चुराए और गनी के जाने को 'राज्य और राष्ट्र के साथ विश्वासघात' करार दिया।
 
webdunia
क्या बोले अशरफ गनी : इस बीच अशरफ गनी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर दुनिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वे काबुल में रहते तो कत्लेआम मच जाता। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के कारण वे देश से दूर हैं।
 
गनी ने उन खबरों को भी बेबुनियाद बताया जिसमें बताया गया था कि देश छोड़ते वक्त उन्होंने अपने हेलीकॉप्टर में ठूंस-ठूंस कर नकदी भरी, लेकिन जगह की कमी के कारण नोटों से भरे कुछ बैग रनवे पर ही छोड़ने पड़ गए। उन्होंने कहा कि मैं पैसे लेकर भागा हूं ये कोरी अफवाह है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Afghanistan Crisis : अफगानिस्तान छोड़ने के बाद पहली बार दुनिया के सामने आए अशरफ गनी, कहा- काबुल में रहता तो कत्लेआम शुरू हो जाता