Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका ने 14 अगस्त से अब तक काबुल से 1,11,900 लोगों को निकाला

हमें फॉलो करें अमेरिका ने 14 अगस्त से अब तक काबुल से 1,11,900 लोगों को निकाला
, शनिवार, 28 अगस्त 2021 (22:31 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका ने 14 अगस्त से अब तक काबुल स्थित हामिद करजई हवाई अड्डे से लगभग 1,11,900 लोगों को निकाला या निकालने में सहायता की है। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।

काबुल हवाई अड्डे के निकट गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले के बाद 27 अगस्त तड़के तीन बजे (ईडीटी समयानुसार) से 28 अगस्त तड़के तीन बजे (ईडीटी समयानुसार) के बीच अमेरिका ने लगभग 6,800 लोगों को निकाला।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी सेना की 32 उड़ानों (27 सी-17 विमान और पांच सी-130 विमान) से लगभग चार हजार लोगों को और सहयोगी देशों की 34 उड़ानों के जरिए 2,800 लोगों को निकाला गया।
webdunia

अधिकारी ने कहा कि 14 अगस्त से अमेरिका ने लगभग 1,11,900 लोगों को निकाला या निकालने में सहायता की। उन्होंने कहा कि जुलाई के अंत से अब तक अमेरिका ने लगभग 1,17,500 लोगों को स्थानांतरित किया है।
ALSO READ: आतंकी चाहे जैश का हो या तालिबान का, जो भी आएगा मार गिराएंगे
इस बीच सीनेटर रोजर मार्शल के नेतृत्व में अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा के सदस्यों जिम्मी पनेटा और माइक गैलेघर ने राष्ट्रपति जो बाइडन को लिखे एक पत्र में अमेरिकी नागरिकों, अफगान विशेष आव्रजन वीजा आवेदकों और संकट का सामना कर रहे अन्य लोगों को अफगानिस्तान से निकालने का आग्रह किया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में दंगों की साजिश नाकाम, भड़काऊ संदेश फैला रहे 4 लोग गिरफ्तार