Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Teachers Day Shayari in Hindi: शिक्षक दिवस पर अपने गुरुजनों को भेजें बधाई सन्देश

इन पंक्तियों के माध्यम से व्यक्त करें गुरु के लिए अपना सम्मान

हमें फॉलो करें teachers day message in hindi

WD Feature Desk

teachers day message in hindi

Teachers Day Shayari in Hindi: सभी शिक्षकों अर्थात टीचरों को सम्मानित करने के लिए हर साल देश में धूमधाम के साथ 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है, जिसे की शिक्षक दिवस भी कहते हैं। हमारे माता-पिता के पश्चात वह टीचर ही होते हैं, जो हमारी जिंदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करते हैं। टीचर हमें एजुकेशन तो प्रदान करते ही है, साथ में अपने एक्सपीरियंस और मार्गदर्शन से हमारी जिंदगी को सक्सेसफुल बनाने में भी हमारी सहायता करते हैं।

इसलिए टीचर्स डे के खास मौके पर अपने शिक्षकों को स्पेशल फील कराना हमारा भी कर्तव्य है। इस आलेख में हम टीचर्स डे के अवसर पर गुरु के सम्मान में लिखी पंक्तियां दे रहे हैं। इन पंक्तियों को आप अपने गुरुजनों को भेज अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।   

Teachers Day Shayari in Hindi

गीली मिट्टी अनगढ़ी, हमको गुरुवर जान,
ज्ञान प्रकाशित कीजिए, हम समर्थ बलवान।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु है चारों धाम।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

गुरु मन में बैठत सदा, गुरु है भ्रम का काल,
गुरु अवगुण को मेटता, मिटें सभी भम्रजाल।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिना दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधे, गुरु बिन बढ़े न शान।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

पेरेंट्स के बाद जिनका है स्थान,
हाथों में जिनके फ्यूचर की कमान ।
जो जमाये पेरेंट्स की तरह हक ,
वो है हमारे रिस्पेक्ट अध्यापक ।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

 
आपको हमने इतना सताया,
फिर भी आपको कभी गुस्सा ना आया।
अपना पूरा कर्तव्य निभाते हुए,
अनुशासन का हमें पाठ पढ़ाया
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

मेहनत की राह पर चलना सिखाते हैं ,
जुनून की आग में जलना सिखाते हैं ।
जिनको कितना सतालो वो कभी नहीं रुठते ,
वो ही हम बच्चों में सफल इंसान ढूंढते।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

 
मात-पिता के बाद जो हमे दुआ
देते है खुश रहने की
वो है हमारे अध्यापक जिनको आदत
है हमारी बेतुकी बातें सहने की।।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

 
समाज को वह जागरूक बनाता है,
मां-बाप को विश्वास दिलाता है,
बिना कोई रिश्ते के अपना बनाता है,
शिक्षक ही जीवन जीना सिखाता है।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

कड़ी धूप में जो दे वट वृक्ष की छाया,
ऐसी है उनके ज्ञान की माया,
ज्ञान की ऐसी करते है वो वर्षा,
जिससे हर शिष्य का जीवन हर्षा।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो।
गुरु की शरण में जो जाए,
चरण पकड़ के ज्ञान जो पाए,
उसकी जिंदगी सफल हो जाए।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

सत्य और न्याय के पथ पर,
चलना शिक्षक हमें बताते है,
संघर्षों से लड़ कर जीतना,
शिक्षक हमें सिखाते है।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

हमेशा चिंता में आप हमारे रहते,
कुछ भी बोले आपसे, पर आप कुछ ना कहते
देते है अपने छात्रों को एकदम निखार ,
उन अध्यापकों को हमारा शत-शत नमस्कार ।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

 
हमे सिखाते अच्छी बाते ,
चाहे हम उन्हें कितना सताते ।
देते झोली भर-भर ज्ञान ,
ताकि कोई छात्र ना रहे अनजान ।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

शिक्षा की कद्र करना सिखाते हो
जीवन को कैसे जीना बताते हो
अपने कर्तव्यों से कभी विमुख नहीं होते
चाहे बच्चे आपको कितना ही सताते हो ।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

माता-पिता के बाद जिनका स्थान है,
उनका चरित्र उत्तम और महान है ।
ऐसे महान गुरुओं को मेरा नमस्कार,
जिनके लिए हर बच्चा समान है ।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

ऊपर-ऊपर से वो होते कठोर,
ध्यान रहता कक्षा में चारों ओर।
कोशिश पूरी रहती टीचर की,
बच्चा उनका ना रहे कमज़ोर।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं





Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Baby Boy Names With Letter L: बेटे के लिए ल (L) अक्षर से पारम्परिक और संस्कारी नाम