Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Teachers Day पर अपने शिक्षक को भेजें शुभकामना संदेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Teachers Day पर अपने शिक्षक को भेजें शुभकामना संदेश
टीचर्स डे के लिए शानदार कोट्स का कलेक्शन -
 
1. जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
 
 
2.साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढ़ाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक कहलाते हैं
 
हैप्पी टीचर्स डे
 
 
3.दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया बुद्धिमान अपार हमें
शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम।
 
4.जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
 
5.गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
 
वेबदुनिया की ओर से आप सभी पाठकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुरु ज्ञान का भंडार है, गुरु बिन ज्ञान न उपजै