Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओवैसी का भाजपा से सवाल, क्यों नहीं कराते जाति आधारित गणना

हमें फॉलो करें ओवैसी का भाजपा से सवाल, क्यों नहीं कराते जाति आधारित गणना
हैदराबाद , शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (12:43 IST)
Telangana election news : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा से कहा कि अगर उसे पिछड़े वर्ग की इतनी ही चिंता है, तो वह उनकी जाति आधारित गणना क्यों नहीं कराती?
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा था कि अगर भाजपा तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है, तो वह मुख्यमंत्री पद के लिए पिछड़ा वर्ग से किसी नेता का चयन करेगी। इस पर ओवैसी ने एक जनसभा में भाजपा और कांग्रेस को जुड़वां भाई-बहन बताया। उन्होंने दावा किया कि ये दोनों ही दल तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सफल नहीं होंगे।
 
उन्होंने कहा कि अमित शाह साहब मैं जिम्मेदारी से आपको बता रहा हूं कि आप और कांग्रेस ‘औले जौले भाई-बहन’ (जुड़वां) बन गए हैं। तेलंगाना में आप लोगों के लिए (पक्ष में) कुछ नहीं होने वाला है।
 
ओवैसी ने कहा कि मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि यदि आपको पिछड़ा वर्ग (बीसी) से इतनी ही सहानुभूति है, तो आप बीसी गणना क्यों नहीं कराते?’’
 
ओवैसी ने दावा किया कि न तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और न ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में पारित महिला आरक्षण विधेयक में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) और मुस्लिम महिलाओं के लिए उप कोटा की उनकी मांग का समर्थन किया।
 
उन्होंने भाजपा छोड़कर इस सप्ताह कांग्रेस में लौटे पूर्व विधायक कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस वॉशिंग मशीन बन गई है।
 
उन्होंने ‘मामू’ (भारत राष्ट्र समिति अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव) को वहां समर्थन देने की अपनी अपील दोहराई, जहां एआईएमआईएम चुनावी दौड़ में नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भूपेश बघेल ने कुत्ते बिल्ली से की ED और IT की तुलना, छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान