Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Telangana: पीएम मोदी ने किया तेलंगाना के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान का आह्वान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Telangana: पीएम मोदी ने किया तेलंगाना के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान का आह्वान
नई दिल्ली , गुरुवार, 30 नवंबर 2023 (10:15 IST)
Telangana Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को तेलंगाना (Telangana) के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान (voting) कर लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का आह्वान किया। तेलंगाना में 119 सीटों वाली विधानसभा (assembly) के लिए मतदान सुबह 7 बजे प्रारंभ हुआ। 106 सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा, वहीं वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में अपराह्न 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
 
मतदान शुरू होने से पहले मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मैं तेलंगाना के अपने भाई-बहनों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का आह्वान करता हूं। उन्होंने युवा और पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं से भी बड़ी संख्या में इस पर्व में भाग लेने की अपील की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Telangana Voting : तेलंगाना में सुबह 9 बजे तक 7.78 फीसदी मतदान (Live Updates)