Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किस देश में है मेरा दिल

प्रेम और हीर की मासूम प्रेम कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें किस देश में है मेरा दिल
PR
स्टार प्लस पर बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित कई धारावाहिकों का प्रसारण अब तक हो चुका है और ये सभी लोकप्रिय रहे हैं। एक बार फिर स्टार प्लस और बालाजी टेलीफिल्म्स एकजुट होकर अपने दर्शकों के लिए एक नई प्रेम कहानी ‘किस देश में है मेरा दिल’ लेकर आ रहे हैं। इस धारावाहिक का प्रसारण 3 मार्च से सोमवार से गुरुवार तक रात्रि 8.30 पर होगा।

‘किस देश में है मेरा दिल’ जवां दिलों की प्रेम कहानी है। यह धारावाहिक ठोस पारिवारिक मूल्यों, परिवार के सदस्यों के बीच के आपसी संबंधों और विपरीत परिस्थितियों में प्रेम के अंकुरण जैसे विषय पर आधारित है।

इसकी कहानी किए गए वादों और अमर प्रेम पर आधारित है, जिसे किसी भी सीमा अथवा परिधि में नहीं बाँधा जा सकता है। कहानी की पृष्ठभूमि में एक पारंपरिक पंजाबी परिवार है।

यह दो दोस्तों बलराज मान (वीरेन्द्र सक्सेना) और ललित जुनेजा (दीपक काजिर) की कहानी है, जो अंबाला में रहते हैं। वे एक-दूसरे से वादा करते है, एक ऐसा वादा जो दोनों के बच्चों हीर और प्रेम की किस्मत तय करता है।

इस धारावाहिक के बारे में एकता कपूर (क्रिएटिव डॉयरेक्टर, बालाजी टेलीफिल्म्स) का कहना है ‘मैं इस विषय में सिर्फ इतना कहूँगी कि यह दिल को छू लेने वाली एक प्रेम कहानी है। यह धारावाहिक एक बार फिर से प्रेम और रोमांस के दीप को प्रज्जवलित करेगा। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस धारावाहिक को देखकर उतने ही आनंदित होंगे, जितना हमें इसे बनाते वक्त हुआ है।‘

स्टार प्लस की सीनियर क्रिएटिव डॉयरेक्टर अनुपमा मंडलोई का कहना है ‘विभिन्न रंगों वाले चरित्रों के साथ यह धारावाहिक सभी उम्र की महिलाओं को पसंद आएगा। इस धारावाहिक में एक पुरुष और स्त्री के प्रेम को प्र‍दर्शित किया गया है, जिनके भाग्य का फैसला उनके जन्म के पहले ही हो चुका है। हम इस बात से पूरी तरह आश्वस्त हैं कि दर्शकों को यह प्रेम कहानी जरूर पसंद आएगी।‘

पात्र-परिचय :
हीर मान : बलराज और तेजी मान की बेटी हीर एक वकील होने के साथ-साथ एक गैर सरकारी संगठन से जुड़ी हुई है। सही कारणों के लिए लड़ने से वह पीछे कभी नहीं हटती। वह अपने माता-पिता की इच्छाओं का हमेशा खयाल रखती है और उनकी खुशियों के लिए अपने सपने भी कुर्बान कर सकती है।

webdunia
PR
प्रेम जुनेजा : ललित और माया जुनेजा का बेटा प्रेम पूरे परिवार का मजबूत आधार स्तंभ है। वह नेक दिल होने के साथ-साथ एक आदर्श बेटा, भाई और इंसान है। वह अपनी महत्वाकांक्षाओं को त्याग कर अपने पिता के कारोबार में हाथ बँटाता है। वह ऐसा लड़का है जिससे कोई भी लड़की शादी के लिए तैयार हो जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi