Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुड़ पर भिनकने वाली मक्खियाँ

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल महाजन

अनहद

PR
एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए का सवाल यह है कि राहुल महाजन से शादी करना चाहेगी कौन? राहुल गबरू जवान नहीं हैं। अगर उनमें कोई बात जॉन अब्राहम जैसी होती तो लड़कियाँ उनसे शादी करने को मरी-मरी जातीं। राहुल महाजन खिलाड़ी भी नहीं हैं कि उस तरह का कोई ग्लैमर उनके साथ जुड़ा हो। कोई कलाकार भी नहीं हैं कि लड़कियाँ उनकी कला की पुजारी बनकर उनकी पूजा करें। राहुल महाजन नकली सेलिब्रेटी हैं। जिस तरह साप्ताहिक अखबार वाले अपने अखबार में अपने फोटो छापकर खुश हो जाते हैं, उसी तरह कलर्स चैनल पर राहुल महाजन खुद को आगे बढ़ाते रहते हैं।

सीधे-सीधे या घुमा-फिराकर इस चैनल में उनका पैसा लगा जरूर है। वो पैसा जो उनके पास रहस्यमय तरीके से आया है। उनके पिता भाजपा नेता दिवंगत प्रमोद महाजन कभी मामूली स्कूल टीचर थे और बेटा पैसे के दम पर सेलिब्रेटी बन बैठा है। ऐसे में समझा जा सकता है कि पैसा कहाँ से आया।

कलर्स पर ही आने वाले शो "बिग बॉस" में लोग उनका चरित्र भी देख चुके हैं। चरित्र से यहाँ मुराद उनके अफेयर्स और आकर्षणों से नहीं है। इस शो में बूढ़ी हो चुकीं केतकी दवे को छोड़कर उन्होंने नारी मात्र को एक ही दृष्टि से देखा था। पायल रोहतगी, मोनिका बेदी से लेकर डायना हेडन तक पर उन्होंने लाइन मारी। कमजोर चरित्र ये कि जब डायना ने भाव नहीं दिए तो उसे मम्मी कहने लगे। इंसान में इतनी मजबूती तो होना चाहिए कि हार कबूल कर ले।

इस शो में राजा चौधरी बदतमीज थे। राहुल और राहुल की महिला मित्रों की खासी बेइज्जती राजा ने की, मगर राहुल ने कभी मर्द की तरह विरोध नहीं किया। सो चरित्र के भी वे बहुत मजबूत नहीं हैं। लिहाजा कोई लड़की उनके "गुणों" को देख तो उनसे शादी नहीं ही करना चाहेगी। हाँ, उनके पैसे की खातिर, पहचान बनाने की खातिर बहुत-सी लड़कियाँ शो में आ सकती हैं।

तो राहुल महाजन का जो स्वयंवर चैनल पर रचा जाने वाला है, उसका अंदाजा अभी से हो रहा है। महत्वाकांक्षी लड़कियों की भीड़ लगने वाली है। राहुल एक बार तलाक ले चुके हैं। बोलियों में ऐसे वर को दुजवर कहते हैं। एक शादी और छत्तीसों अफेयर वाले राहुल के लिए चैनल को लड़कियाँ मुंबई में खूब मिलेंगी। ये लड़कियाँ मुंबई आती हैं हीरोइन बनने, मॉडल बनने, पहचान बनाने, पैसा कमाने...। अब जिस तरह की शख्सियत राहुल महाजन की है, उन्हें ज्यादा बेहतर की तलाश करना भी नहीं चाहिए। जरूरी नहीं है कि इस कथित रियलिटी शो के बाद शादी भी हो। इस तरह के रियलिटी शो की रियलिटी राखी सावंत के स्वंयवर से लोग जान चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi