Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देसी गर्ल- कश्मीरा, इशिता और रोशनी में मुकाबला

Advertiesment
हमें फॉलो करें देसी गर्ल

देसी गर्ल बनने के लिए इन मॉडर्न गर्ल्स ने फर्श साफ किया, हाथों से गोबर उठाया, भैंसों के साथ रैम्प पर चलीं, चूल्हे पर खाना पकाया और अखाड़ों में पहलवानों का मुकाबला भी किया। 4 जुलाई को कश्मीरा शाह, इशिता अरूण और रोशनी चोपड़ा में से कोई एक देसी गर्ल का ताज पहनेगी। सियाल्बा माजरी के निवासी अपनी मुँहबोली बेटियों को अपना भरपूर समर्थन दे रहे हैं। 4 जुलाई को रात 9 बजे इमैजिन पर मनोरंजन से भरपूर फाइनल देखने को मिलेगा।

कश्मीरा शाह

PR

तेज तर्रार कश्मीरा शाह के उत्साह में कोई कमी नहीं है। वे कहती हैं ‘देसी गर्ल मेरे लिए एक खूबसूरत यात्रा रही है। मैंने सियाल्बा माजरी में रहने का भरपूर लुत्फ उठाया और मुझे जो भी कार्य सौंपा गया उसे मैंने मन लगाकर पूरा किया। इस शो के माध्यम से मैं जिन्दगी के उन पहलुओं से अवगत हो सकी हूँ, जिसके अनुभव से मैं वंचित रह जाती।‘ कश्मीरा शाह इस खिताब की तगड़ी दावेदार हैं और ज्यादातर लोगों का मानना है कि वे विजेता बनेंगी।

इशिता अरूण

webdunia

PR

इशिता अरूण एक बार कार्यक्रम से बाहर हो गई थीं, लेकिन बाद में निर्णय बदला गया और मोनिका बेदी को बाहर होना पड़ा। वे कहती हैं ‘कठिनाइयों के बावजूद गाँव वालों के प्यार और सहयोग से मैं फाइनल में पहुँच पाई हूँ। मैं बहुत आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे अपनाया। देसी गर्ल अपने आपको पहचानने के लिए एक बहुत ही खूबसूरत यात्रा साबित हुई है। मुझे इस बात की अपार प्रसन्नता है कि मेरे द्वारा संपन्न किए गए कठिन कार्य और अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से ही मैं फाइनल में पहुँच पाई हूँ। मैंने जो भी किया है, अपनी माँ के लिए किया है जो कि सही मायने में एक देसी गर्ल हैं। इशिता को लोग पसंद करते हैं और वे भी तगड़ी दावेदार हैं।


रोशनी चोपड़ा

webdunia

PR

रोशनी चोपड़ा ने फाइनल तक पहुँच कर सभी को चौंका दिया और ये बता दिया कि उन्हें कम नहीं आँका जाए क्योंकि वे भी लोकप्रिय हैं। वे कहती हैं ‘सियाल्बा माजरी की यात्रा काफी चुनौतीपूर्ण रही है। यहाँ आकर मैंने बहुत कुछ पाया भी है। मैं गर्व के साथ कह सकती हूँ कि यहाँ गुजारे गए सात सप्ताह मेरे अंदर के देसी गर्ल को समझने और पहचानने में मददगार साबित हुए हैं।‘


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi