Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दो सहेलियाँ की भवरी : अ‍ंकिता श्रीवास्तव

Advertiesment
हमें फॉलो करें दो सहेलियाँ

समय ताम्रकर

चिलचिलाती धूप में मौसम की मार झेलते हुए जैसलमेर में अंकिता श्रीवास्तव जी टीवी पर शीघ्र प्रसारित होने वाले सीरियल ‘दो सहेलियाँ : किस्मत की कठपु‍तलियाँ’ में मुस्कुराते हुए शूटिंग कर रही थीं। वे इसमें भवरी का किरदार निभा रही हैं। आइए जाने वे क्या कहती हैं इस सीरियल के बारे में :


PR
अपने बारे में बताइए।
मैंने कई धारावाहिकों और विज्ञापनों में काम किया है। थिएटर भी भर चुकी हूँ। एंकर भी रह चुकी हूँ और अब ‘दो सहेलियाँ’ में लीड रोल निभा रही हूँ।

अपने किरदारों के बारे में बताइए।
मैं भवरी के किरदार अभिनीत कर रही हूँ, जो बेहद गरीब है। साथ ही वह नीची जाति से है। बचपन में वह मैथिली की दोस्त बन जाती है और बड़े होने पर उसे पता चलता है कि जमाना उनकी दोस्ती का दुश्मन बन गया है।

आमतौर पर फिल्म और टीवी में दोस्ती के नाम पर लड़कों को ही दोस्त दिखाया जाता है। सहेलियों पर कम धारावाहिक या फिल्में बनी हैं। इस बारे में आपका क्या कहना है?
यह माना जाता है कि लड़कियों में आपस में ईर्ष्या की भावना रहती हैं और वे अच्छी सहेलियाँ नहीं बन सकती हैं, जो कि गलत धारणा है। मैं 10 वीं तक लड़कियों की स्कूल में ही पढ़ी हूँ और मेरी कई अच्छी सहेलियाँ थीं और अभी भी हैं।

रील लाइफ में आप और सुलग्ना अच्छी सहेलियों के पात्र अदा कर रही हैं। रियल लाइफ में आपके बीच कैसी दोस्ती है?
शूटिंग के पहले हम दोनों एक-दूसरे के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे, लेकिन अब हम दोनों बेहद अच्छी सहेलियाँ बन चुकी हैं और इसकी झलक आपको धारावाहिक में देखने को भी मिलेगी।

जातिप्रथा को धारावाहिक में दिखाया गया है। क्या यह विषय पुराना नहीं है?
विषय पुराना जरूर है, लेकिन सामयिक है। आज भी गाँवों में नाम के साथ जाति पूछी जाती है।
इन दिनों टीवी पर ग्रामीण पृष्ठभूमि आधारित ज्यादा धारावाहिक क्यों नजर आ रहे हैं? टीवी देखने वाले ज्यादातर दर्शक छोटे शहरों या गाँवों से हैं। शाम को मनोरंजन के लिए उनके पास टीवी ही है। इसलिए उनकी रूचि को ध्यान में रखकर कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं।

राजस्थान में बोली जाने वाली भाषा में बात करते हुए आपको दिखाया गया है। आपने ये कहाँ से सीखी?
इस मामले में मैंने अपनी आंटी की मदद ली।

क्या आप फिल्मों में भी काम करना पसंद करेंगी?
मैं ‘ब्लैक सिण्ड्रेला’ नामक फिल्म कर चुकी हूँ, जो अब तक रिलीज नहीं हुई है। इसके अलावा मैंने ‘ईश्वर साक्षी’ नामक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi