Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धर्मेन्द्र किंग ऑफ रोमांस हैं : हेमा मालिनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें धर्मेन्द्र
PR

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी बॉलीवुड की सफलतम जोड़ी में से एक मानी जाती है। दोनों की साथ में की गई ज्यादातर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। ड्रीमगर्ल हेमा और ही-मैन धरम ने हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में हिस्सा लिया। धरम-हेमा को देख ऐसा लगा कि उनके बीच आज भी पहले जैसा प्यार मौजूद है।

इस शो में हेमा ने बताया कि धरमजी को उन्होंने पहली बार ‘बहारें फिर भी आएंगी’ के सेट पर देखा। पहली बार धरम को देखते ही वे उन पर मोहित हो गईं। इस फिल्म का एक गाना ‘आपके हुस्न में आज नया नूर है’ हेमा को बेहद पसंद है। उन्होंने इंडियन आइडल के प्रतिभागियों से पूछा कि क्या कोई यह गीत गा सकता है। विपुल ने आगे बढ़कर हेमा को यह गीत सुनाया। हेमा ने धर्मेन्द्र को किंग ऑफ रोमांस बताया।


webdunia
PR

अमित ने जब धर्मेन्द्र पर फिल्माया सुपरहिट गीत ‘मैं जट यमला पगला दीवाना’ गाया तो धर्मेन्द्र यादों में खो गए। हेमा को इस गाने का फिल्मांकन याद आ गया। उन्होंने बताया कि यह गीत नासिक में फिल्माया गया था। धर्मेन्द्र जब अपने सिग्नेचर स्टेप्स कर रहे थे तब हेमा उनके सामने ही बैठी थी। हेमा के अनुसार उन्हें धरम की यह स्टेप्स बेहद पसंद है।


webdunia
PR

देवेन्द्र पाल ने जब ‘गल मिठ्ठी मिठ्ठी बोल’ गाया तो हेमा मालिनी अपने आपको रोक नहीं पाईं। वे स्टेज पर जाकर थिरकने लगीं। यह देख इंडियन आइडल 6 की जज आशा भोसले भी स्टेज पर पहुंच गईं और उन्होंने भी ड्रीम गर्ल के साथ डांस करना शुरू कर दिया।

आशा भोसले ने धर्मेन्द्र के लिए एक गाना गया और उसके बाद धर्मेन्द्र ने आशा की खूब तारीफ की। धर्मेन्द्र ने बताया कि आशा के गीतों से उन्हें प्रेरणा मिलती है। आशा से धर्मेन्द्र ने कहा कि अभी भी वे अठारह बरस की लगती हैं।

धर्मेन्द्र, हेमा की उपस्थिति ने इस एपिसोड को यादगार बना दिया है। इस का प्रसारण इस सप्ताह होगा।

webdunia

PR

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi