Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नया धारावाहिक : शौर्य और सुहानी

21 मार्च से रात्रि 8.00 बजे

Advertiesment
हमें फॉलो करें शौर्या और सुहानी
PR
स्टार प्लस की नई प्रस्तुति ‘शौर्य और सुहानी’ का निर्माण संजय वाधवा की कंपनी सफायर ऑरीजिन द्वारा किया गया है। धारावाहिक की कहानी बहादुरी एवं अन्याय के खिलाफ लड़ाई की कहानी है जो प्रेम और गौरव की चाशनी में डूबी हुई है। 21 मार्च 2009, रात्रि 8.00 बजे से प्रसारित होने वाले धारावाहिक की अवधि 1 घंटे की होगी और इसका प्रसारण प्रत्येक शनिवार और रविवार को किया जाएगा।

‘शौर्य और सुहानी’ एक बहादुर और भले युवा, शौर्य की कहानी है, जिसे यह नहीं मालूम है कि वह एक राजकुमार है और उसे अपना राज्य वापस लेना है। उसकी लड़ाई और संघर्ष की गाथा में, राजकुमारी सुहानी के साथ उसकी प्रेम कहानी भी गुँथी हुई है। धारावाहिक में दो ऐसे इंसानों की कहानी दिखाई गई है जिनके बीच वर्गभेद की दीवार खिंची है, लेकिन दोनों एक-दूसरे के दिलों की दूरी तय करते हैं।

स्टार प्लस के सीनियर क्रियेटिव डायरेक्टर, विवेक बहल ने ‘शौर्य और सुहानी’ पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 'शौर्य और सुहानी के माध्यम से हमारा लक्ष्य एक ऐसा धारावाहिक प्रस्तुत करना है जिसमें सर्वोत्कृष्ट प्रेमकथा और जांबाजी की रोमांचक कथा हो, जो टेलीविजन के इतिहास में पहले कभी नहीं दिखाई गई हो। हमारा प्रयास एक यादगार रोमांचक कथा प्रस्तुत करने का है।

धारावाहिक की पटकथा काफी कसी हुई है। पात्रों का चित्रण एवं डायलॉग भी अच्छा है। रोमांचक एक्शन से भरपूर दृश्यों को देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएँगे, लेकिन हार खलनायक की ही होगी। धारावाहिक का हास्य एवं रोमांस भी दर्शनीय है।'

उन्होंने आगे बताया कि, 'पात्रों का सशक्त चित्रण कहानी का मुख्‍य आकर्षण है। हमारा लक्ष्य दर्शकों के मन में पात्रों के प्रति संवेदना जागृत करना है ताकि वे पात्रों के साथ जुड़ाव महसूस कर सकें। हमने मिहिर-तुलसी, ओम-पार्वती, जूही-सु‍मित, सुजल-कशिश, साधना-आलेख, रागिनी-रणवीर, रानी-युधिष्ठिर, पृथ्वीराज-संयोगिता की जोड़ियों को सफलतापूर्वक स्थापित किया है और मुझे उम्मीद है कि शौर्य और सुहानी की जोड़ी भी दर्शकों के मानस पटल पर अंकित हो जाएगी। दोनों प्रमुख कलाकारों के आपसी संबंधों की महक से दर्शक अवश्य अभिभूत हो जाएँगे।'

webdunia
PR
इस धारावाहिक के कथानक के अनुरूप स्टार प्लस ने शौर्य की भूमिका के लिए सौरभ पांडे, सुहानी की भूमिका के लिए श्रिती झा का चयन किया है। खलनायक तक्षक की भूमिका मनीष वाधवा एवं सिम्हा की भूमिका विनीत कुमार निभा रहे हैं। अन्य कलाकारों में मनोज वर्मा, साजी चौधरी, लिलीपुट, रोहित पुरोहित, रोशमिता, अंकिता शाह, राहुल दोसानी और गीता शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi