बिग बॉस सीजन 4 के विजेता घोषित होने का दिन नजदीक है। फाइनल में अश्मित पटेल, डॉली बिन्द्रा, खली और श्वेता तिवारी हैं। आइए जानें कि किसमें कितना है दम।
श्वेता तिवारी पहले दिन से ही बिग बॉस के हाउस में शामिल हैं और अब तक डटी हुई हैं। नौ बार उन्हें घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया, लेकिन श्वेता को जनता ने हर बार बचा लिया। डॉली और उनका पंगा काफी चर्चित रहा। बाद में डॉली ने माफी माँगकर मामला खत्म किया।
प्लस पाइंट
टीवी कलाकार श्वेता के कई प्रशंसक हैं जो उन्हें हर हाल में विजेता बनना देखना चाहते हैं। नौ बार जनता ने उन्हें बचाकर साबित किया है कि वे बेहद लोकप्रिय हैं। कई बॉलीवुड कलाकार रानी मुखर्जी, विद्या बालन, धर्मेन्द्र ने इस शो में आकर कहा भी कि वे श्वेता को विजेता बनते देखना चाहते हैं। कुछ भोजपुरी फिल्में भी उन्होंने की है और उत्तर भारत से उन्हें अच्छे खासे वोट मिलने की उम्मीद है।
माइनस पाइंट
ज्यादातर हाउसमेट्स जैसे रिशांत, वीना मलिक, राहुल भट्ट ने शो के बाहर निकलकर श्वेता की बुराई की है। उन्हें श्वेता का व्यवहार जरा भी रास नहीं आया। उनके प्रशंसक श्वेता के खिलाफ अन्य प्रतियोगियों को वोट दे सकते हैं।