Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिना मेकअप के राखी सावंत

Advertiesment
हमें फॉलो करें राखी सावंत

अनहद

हम समझ रहे थे कि राखी सावंत बहाना बना रही हैं। वे एक ऐसा कारण बता रही हैं, जो नगण्य है, व्यर्थ है, महत्वहीन है। मगर हम गलती पर थे। कारण वाकई वास्तविक है और उस गुत्थी को सुलझाए बिना वाकई कोई फैसला नहीं लिया जा सकता था। आपको याद होगा कि अपने स्वयंवर में इलेश को चुनने के बाद राखी शादी से मुकर गई थीं और कह रही थीं कि पहले इलेश उन्हें बिना मेकअप के देख ले। बिना मेकअप के देखने के बाद भी अगर इलेश ने उन्हें पसंद कर लिया, तो वे इलेश से शादी के बारे में सोचेंगी। तब सभी को यही लगा था कि राखी शादी टालने के लिए ये बहाना गढ़ रही हैं।

दरअसल बात यह है कि हम आम लोग हैं बकौल सैफ अली खान "मैंगो पिपुल"(फिल्म लव आज कल)। हमने देखा और पाया है कि हमारी प्रेमिका, हमारी पत्नी, हमारी माँ-बहनें, हमारी भाभियाँ और दीगर औरतें मेकअप करके यह भ्रम पालती हैं कि वे सुंदर लग रही हैं। मगर असल सुंदर वे तब लगती हैं, जब उन पर कोई मेकअप नहीं होता। बिना मेकअप हमने अपने आस-पास के स्त्री संसार को अधिक सहज, अधिक सुंदर पाया है। इसलिए हमें लगा था कि राखी की बात सिरे से बकवास है। मगर हमें अपने दिल में गलत सोचने के लिए माफी माँग लेना चाहिए। अभी एक टीवी शो में राखी सावंत ने बिना मेकअप अपना चेहरा दिखाया है। इलेश की हिम्मत की दाद देनी होगी कि राखी की असली सूरत देख कर उन्होंने अपना इरादा नहीं बदला है। हमें मान लेना चाहिए कि इलेश राखी से सच्ची मुहब्बत करता है। वरना बिना मेकअप राखी को देखकर कोई भी भाग सकता है। डराने वाली चीज से मुहब्बत वही कर सकता है, जिसके दिल में वाकई प्यार हो।

फिल्म इंडस्ट्री में टॉपलेस हो जाने में हीरोइनों को कुछ नहीं लगता। असल हिम्मत है "मेकअप लेस" हो जाने में। राखी की असल सूरत देखकर लगता है कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के मेकअप मैन वाकई जादूगर हैं। आम स्त्रियाँ अधिक मेकअप से बदसूरत लगने लगती हैं। मगर ये मेकअप मैन बहुत अधिक मेकअप से बहुत बदसूरत या बेहद मामूली महिलाओं को स्वप्न सुंदरी बना डालते हैं। राखी सावंत को बिना मेकअप के देखकर लगता है कि हम पागल हैं, जो सुंदरियों को टीवी और सिनेमा के पर्दे पर खोजते हैं, जबकि हमारे आस-पास असल सौंदर्य बिखरा हुआ है। हिम्मत का काम करने वाले बच्चों और बड़ों को हर साल पुरस्कार दिए जाते हैं। फिल्मी अवॉर्ड देने वालों को भी हिम्मत के लिए अवॉर्ड देना चाहिए और इस साल ये पुरस्कार राखी सावंत के सिवा कोई नहीं जीत सकता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi