ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रानी के भाई ला रहे हैं आँचल

Advertiesment
हमें फॉलो करें आँचल

फिल्मों में निर्देशन का मौका नहीं मिला, तो क्या! छोटे परदे पर भी आजकल इतने ऑप्शंस है कि क्या कहने। यही वजह है कि रानी मुखर्जी के भाई राजा मुखर्जी धारावाहिक "आँचल" के जरिये छोटे परदे के दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं। घर-घर में मशहूर होने का आज यह आसान तरीका है। आँचल धारावाहिक जे आर एन्टरटेनर्स के बैनर तले बन रहा है और जल्द ही महुआ चैनल पर देखा जा सकेगा।

 
PR

फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी के भाई राजा मुखर्जी अपने कई धारावाहिकों के माध्यम से ड्राइंग रूम के दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं। लेकिन अब वे जेआर एन्टरटेनर्स के बैनर तले एक धारावाहिक "आँचल" लेकर आ रहे हैं जिसका प्रक्षेपण महुआ चैनल पर 14 दिसंबर से सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे किया जाएगा।

इस धारावाहिक की परिकल्पना, कहानी और निर्देशन की जिम्मेवारी राजा मुखर्जी ने ही निभाई है। आँचल गाँव में रहने वाली एक लड़की की कहानी है जो बेहद ही खूबसूरत, मासूम और चंचल है। वह किसी को दुखी नहीं देख पाती, हँसना और हँसाना उसकी फितरत है। वह एक शुभम नाम के लड़के से प्यार करती है। लेकिन दोनों के प्यार और शादी के बीच कुछ ऐसे मोड़ आते हैं, उसी को लेकर कहानी का ताना-बाना बुना गया है।

आँचल को उसका प्यार, उसका पति और उसका हक मिलता है या नहीं और उसकी जिंदगी में क्या हलचल होती है इन्हीं सब बातों को इसमें दर्शाया गया है। राजा मुखर्जी के अनुसार आँचल के माध्यम से वह एक आम भारतीय लड़की की तस्वीर के साथ ही भारतीय संस्कृति, संस्कार और मर्यादा को पेश कर रहे हैं।

इसके कलाकारों में अनुज कुमार, माया यादव, आरती पुरी, शोभिता श्रीवास्तव, मुकेश सिंह, सलील सुधाकर, अयाज खान, विभा सिंह, सुनीता शर्मा आदि शामिल हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi