Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेलेंटाइन डे पर जी टीवी स्टार्स घोलेंगे प्यार की मिठास

Advertiesment
हमें फॉलो करें वेलेंटाइन डे
वेलेंटाइन आते ही प्रेमियों के दिलों की धड़कनें बढ़ने लगती हैं। उनके रोमांस का सीजन शुरू हो जाता है। जी टीवी भी अपने दर्शकों के लिए ला रहा रोमांस से भरपूर प्रस्तुतियां।

PR

'दिल धमाल, धोखा और इश्कवाला लव नाम से नाम से इन वेलेंटाइन्स डे स्पेशल एपिसोड्‍स में जी टीवी के सारे स्टार्स पुराने और नए रोमांटिक गानों पर परफार्मेंस देंगे।


PR

इसमें ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी (पवित्र रिश्ता के अर्जुन नेगी (पवित्र रिश्ता के अर्जुन और पूर्वी), को गुरुदत्त तथा मधुबाला, राजकपूर और नर्गिस तथा अमिताभ बच्चन और रेखा जैसी बॉलीवुड सेलीब्रिटीज के एपिक रोमांस को दोहराते दिखाई देंगे।

PR

दिव्यम (पुनिर्विवाह का अंश) तथा श्रृति विष्ट (हिटलर दीदी की इंदू) दो बच्चों के बीच मासूम प्यार को प्रदर्शित करेंगे। महिमा मकवाना (सपने सुहाने लड़कपन की रचना) और अंकित सारंग (पवित्र रिश्ता के सोहम) दो किशोरों के बीच रेशमी प्यार दिखाएंगे।

शक्ति अरोरा और आशा नेगी (पवित्र रिश्ता के ओनिर और पूर्वी) एक विवाहित जोड़े के बीच सेंचवस और अंकुरित प्यार की व्याख्या करेंगे। चेतन पंडित तथा जैदा परविन (पुनिर्विवाह के सूरज प्रताप और गायत्री) दो बुजुर्गों के बीच परिपक्व और शर्तरहित प्यार को दर्शाएंगे जबकि हिमानी शिवपुरी और ऋषभ सिन्हा (हाउसवाइफ की सुनयना और कुबूल है के अयान) तथा राजीव वर्मा, नेहा लक्ष्मी अय्यर तथा मृणालिनी त्यागी (मिससे कौशिक की पांच बहुएं की मिसेज कौशिक, कुबूल है कि नजमा तथा पवित्र रिश्ता की तेजू) प्यार के मजेदार रूप से गुदगुदाएंगे।

PR

इसके साथ ही सुहासी धामी और अनिरुद्ध दवे (हाउसवाइफ की सोना कन्हैया) ग्रामीण रोमांस के रंग को बिखेरते देशी रोमांस का तड़का स्टेज पर बिखेंरेंगे। इसके अलावा बालीवुड स्टार विवेक ओबेरॉय और नेहा शर्मा अपनी आगामी फिल्म 'जयंतभाई की लव स्टोरी' के गाने पर नाचते दिखाई देंगे।

PR

रतन राजपूत और कपिल शर्मा अपनी स्टैंडअप कॉमेडी एक्ट से दर्शकों को गुदगुदाएंगे। इस एपिसोड में इकबाल खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं तथा अपने आकर्षक रूपरंग और उदार व्यवहार से वेलेंटाइन के चार्म जोड़ेंगे।

तैयार हो जाइए इस वेलेंटाइन डे पर मस्ती और मैजिक के लिए दिल ‍धमाल और धोखा के साथ शनिवार, 9 फरवरी और रविवार 10 फरवरी को रात 8 से 10.30 बजे केवल जी टीवी पर

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi