Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘जहाँ पे बसेरा हो’

स्टार प्लस पर नया धारावाहिक

Advertiesment
हमें फॉलो करें जहाँ पे बसेरा हो
PR
नए-नए कार्यक्रमों से दर्शकों को बाँधे रखने वाला टीवी चैनल स्टार प्लस एक और नया सीरियल लेकर आ रहा है। 22 सितंबर से दोपहर 12.30 बजे (सोमवार से शुक्रवार) स्टार पर ‘जहाँ पे बसेरा हो’ का प्रसारण होगा।

यह एक मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी है, जो इलाहाबाद में रहता है। शर्मा परिवार के सभी 13 सदस्य जिस मकान में रहते हैं, उसका नाम ‘हरि निवास’ है। इसका निर्माण हरिप्रसाद शर्मा, उनकी धर्मपत्नी सावित्री और तीन बेटों ने मिलकर कराया था। यह मकान उनके प्रेम, लगाव और मेहनत का साक्षी है। शो में मकान को खुद हरिप्रसाद शर्मा के रूप में भी दिखाया गया है।

‘हरि निवास’ में मिलने वाली खुशी और शांति के चलते ही शर्मा परिवार के सभी सदस्य बार-बार साथ आ जाते हैं। उन्हें यहाँ आकर बहुत सुकून मिलता है और ऐसा लगता है मानो वे अपने परिवार के प्यारे सदस्य हरिप्रसाद की बाहों में आ गए हो...हरिप्रसाद जो किसी के पति हैं, किसी के पिता हैं, किसी के पालक हैं, और इस परिवार का आधार तो हैं ही।

शो के लांचिंग के मौके पर स्टार प्लस की सीनियर क्रिएटिव डायरेक्टर अनुपमा मंडलोई ने बताया कि दोपहर के समय कुछ दर्शक एक नए सीरियल की माँग कर रहे थे। हम भी पुराने सीरियलों के बजाए कुछ नया पेश करना चाह रहे थे। उन्होंने बताया कि दोपहर के समय प्रसारित किए जा रहे उनके बाकी कार्यक्रम भी काफी पसंद किए जा रहे हैं।

साधारण, लेकिन रोचक कहानी वाले इस सीरियल के माध्यम से प्रोडक्शन हाउस श्रेया क्रिएशन्स ने प्रतिभावान चेहरों को छोटे पर्दे पर उतारा है। श्रेया क्रिएशन्स टीवी शो, फिल्में और डाक्यूमेंट्री बनाने वाला देश का अग्रणी प्रोडक्शन हाउस है। ‘जिस्म’, ‘पाप’, ‘अमावस’ और ‘स्ट्रगलर’ जैसी फिल्मों का सफल निर्माण भी श्रेया क्रिएशन्स ने किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi