Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डेली सोप्स को लगे भूत, चुड़ैल और डायन!

हमें फॉलो करें डेली सोप्स को लगे भूत, चुड़ैल और डायन!
, बुधवार, 28 अक्टूबर 2015 (18:13 IST)
-सुधीर शर्मा
 
 
टीवी की दुनिया बड़े पर्दे से कहीं कम नहीं है। दर्शकों की पसंद के मुताबिक टीवी पर मनोरंजन का स्वरूप भी बदलता जा रहा है। एक दौर था जब लोगों को रविवार का बेसब्री से इंतजार रहता था कि अपने पसंदीदा धारावाहिकों को दूरदर्शन पर देख सके हैं। दूरदर्शन पर ऐसे फैमिली शो का प्रसारण शनिवार या फिर रविवार को होता था, लेकिन केबल क्रांति आने के बाद टीवी चैनलों की बाढ़ आ गई और डेली सोप्स का सिलसिला शुरू हो गया। 
सास-बहू और पारिवारिक ड्रामा के ये डेली सोप्स प्राइवेट चैनलों की पहचान बन गए हैं। इन सोप्स की नायिकाएं भी  किसी फिल्मी सितारे से कम नहीं हैं। ये डेली सोप्स भी रबर की तरह चैनलों पर खींचे जा रहे हैं। लगातार एक कहानी पर चलने वाले इन धारावाहिकों का ट्रेक भी अब बदलता जा रहा है। 
 
धारावाहिकों के कर्ता-धर्ता अब भूत-चुड़ैल और पुनर्जन्म जैसा मसाला इनमें परोसने लगे हैं। यानी अब फैमिली के साथ ही  हॉरर शो दर्शकों को परोसा जा रहा है। 21वीं सदी में जीने वाले इन धारावाहिकों के किरदार भूत, प्रेत, आत्माओं  और डायनों के बीच जी रहे हैं। कलर्स पर प्रसारित होने वाले डेली सोप 'ससुराल सिमर का' को ही लीजिए, घरेलू  परेशानियों से लड़ने वाले सिमर अब डायनों का मुकाबला कर रही है। इतना ही नहीं, ये धारावाहिक फ्लैशबैक में सिमर के पुनर्जन्म को बता रहा है। 
 
ऐसा ही मोड़ एकता कपूर स्टार प्लस पर प्रसारित अपने धारावाहिक 'ये मोहब्बतें' दे रही हैं। शगुन जहां जीवित रहते हुए  रमन-इशिता की राह में कांटे बिछाती रही थीं, वहीं अब मरने के बाद भी शगुन इशिता का पीछा नहीं छोड़ रही है। शगुन की मौत के बाद उसकी आत्मा इशिता में आ गई है और रमन से लेकर घरवाले तक सभी इससे परेशान हैं।
 
इन धारावाहिकों के दर्शकों में महिलाओं की संख्या अधिक है। दर्शक वर्ग में भारत के गांव भी शामिल हैं, जहां से अंधविश्वास में आकर महिलाओं को डायन बताकर उनके साथ हिंसा की खबरें अक्सर आती रहती हैं। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जहां इन धारावाहिकों से समाज में जागृति लाने का संदेश जाना चाहिए, वहीं इनकी कहानियों में ऐसे मोड़ क्या लोगों के अंधविश्वास और ऐसी कुरीतियों को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं। डेली सोप्स का इस ट्रैक पर चलना इनकी लोकप्रियता पर  भी असर डाल रहा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi