Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केबीसी में 7 करोड़ जीतने वाले अचिन-सार्थक से बातचीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें कौन बनेगा करोड़पति
'कौन बनेगा करोड़पति 8 में 7 करोड़ रुपए जीतने के बाद दिल्ली के अचिन और सार्थक नरूला अभी भी दंग हैं। जब जीत के बाद उनसे बात की, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अभी तक कुछ सोचा नहीं है कि वे पुरस्कार के पैसों का उपयोग किस प्रकार करेंगे। अचिन ने बताया कि वे पिछले 10 साल से केबीसी में भाग लेने की तैयारी कर रहे थे।
केबीसी 7 करोड़ रुपए का जैकपॉट जीतकर कैसा महसूस हो रहा है?
अचिन : हमने इसकी अपेक्षा नहीं की थी। यह जीत पूरी तरह से अनपेक्षित है। जब अभिताभ सर ने घोषणा की कि हम 7 करोड़ रुपए जीत गए हैं, तो मैं स्तब्ध रह गया। हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी जिंदगी इस तरह बदल जाएगी। हम सामान्य हैं, लेकिन जिस तरह से यहां तक पहुंचे हैं, उससे अजीब-सा लग रहा है। हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। सभी सितारे एकसाथ आ गए हैं और हम पर मुस्कुरा रहे हैं। मेरे पिताजी ने कहा था- 'तुम 25 लाख से आगे नहीं जा पाओगे।' हमने उन्हें और खुद को भी हैरत में डाल दिया है। जीत के बाद से ही हम इंटरव्यू देने में व्यस्त हैं।
 
आप इतनी बड़ी राशि का उपयोग किस प्रकार करेंगे?
अचिन : हमने अभी तक तय नहीं किया है कि हम पुरस्कार के पैसों का क्या उपयोग करेंगे। पिछले एक वर्ष में हमने बहुत कुछ झेला है। मेरी मां का ओवेरियन कैंसर के लिए ऑपरेशन किया गया है और उनके कीमोथैरेपी सेशंस हुए हैं। वे फिलहाल निगरानी में हैं। हमने सोचा था कि शो से हमें जो भी पैसे मिलेंगे, उन्हें हम इस चरण के दौरान इलाज पर खर्च करेंगे। हमारा मुख्य उद्देश्य वही था। मेरे पिता का मैट्रेस का कारोबार था। कुछ कारणों की वजह से कारखाना ऐसी जगह पर स्थानांतरित करना पड़ा, जो काफी बड़ा नहीं था। मेरे पिता को कारखाना बेचना पड़ा और हमें उसके बाद काफी घाटा हुआ। हमें अपना घर भी बेचना पड़ा। इन सारी घटनाओं के बाद मेरे पापा काफी उदास रहते थे। फिलहाल हम अपने दादाजी के घर में रहते हैं। यह एक विभाजित घर है और हमारे नाम पर नहीं है। इन सभी से हमें शो में जीत की प्रेरणा मिली। मेरी योजना अपने पापा के लिए एक घर खरीदने की है। फिलहाल मेरे मन में सिर्फ यही बात चल रही है और बाकी की योजना मैं पुरस्कार के पैसे मिलने के बाद बनाऊंगा।
 
आप कब से केबीसी के लिए प्रयास कर रहे थे?
अचिन : पिछले 10 वर्षों से। मेरी उम्र 2004 में 18 वर्ष हुई और तब से ही मैं केबीसी में जाने की कोशिश कर रहा था। मेरा चयन 4 बार ऑडिशंस के लिए नहीं हो पाया। मेरा भाई मेरे लिए लकी चार्म साबित हुआ है। यह एक ऐसा पल है जिसका जश्न मैं अपनी पूरी जिंदगी में मनाता रहूंगा।
 
आपने गेम के लिए क्या तैयारियां की थीं?
अचिन : शो में सवाल थोड़े पेचीदा थे। मैंने जब 1 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब दिया, तो मेरे पास सिर्फ 2 लाइफलाइन बचे थे। मुझे 14वें सवाल का जवाब पता था, लेकिन इसके बावजूद मैंने एक लाइफलाइन का उपयोग किया। मैं काफी समय से केबीसी के लिए तैयारी कर रहा हूं। ऑडिशन के दौरान मैंने हमेशा 10 सवालों के सही जवाब दिए। हमें 1 महीने पहले कॉल आया कि हमारा चुनाव किया गया है। तब से ही मैं शो के लिए तैयारी करने के लिए देर रात तक पढ़ाई कर रहा था। मैं डेरेक ओ'ब्रेन्स बोर्नविटा क्विज कॉन्टेस्ट देखता था। मैंने एक अन्य शो 'मास्टरमाइंड फैमिली विद बेंजामिन गिलानी' भी काफी देखा है। मैंने डेरेक ओ'ब्रेन और सिद्धार्थ बसु, जो कि केबीसी के निर्माता भी हैं, द्वारा लिखित क्विज संबंधी कई किताबें पढ़ी हैं। शो के सवाल बेहद विश्लेषणात्मक और अक्सर पेचीदा होते हैं।
 
आप जीत के विषय में क्या कहना चाहते हैं?
सार्थक : मेरा भाई काफी प्रेरणादायक है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या कहूं। यह मेरी पहली मुंबई यात्रा थी। मैं अपने भाई की तरह ज्ञानी नहीं हूं। वह प्रेरणादायक है। मैं पिछले 1 वर्ष से एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) के लिए तैयारी कर रहा हूं, लेकिन वह इसके लिए लंबे समय से तैयारी में जुटा है। हम जीत से अभी भी दंग हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi