Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आर्य के साथ डेटिंग कभी नहीं की : मिनिषा लांबा

Advertiesment
हमें फॉलो करें मिनिषा लांबा
बिग बॉस में आर्य बब्बर ने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि मिनिषा लांबा एक समय उनकी गर्लफ्रेंड थी और बिग बॉस शो में हिस्सा लेने के पहले उन्होंने कुछ रणनीति भी बनाई थी। इसको लेकर दोनों में गलतफहमी भी पैदा हुई और शो के होस्ट सलमान खान ने मामले को सुलझाया भी। 
 
मामले को तूल नहीं देना चाहतीं
इस सप्ताह शो से मिनिषा बाहर हुई हैं और उनका कहना है कि आर्य के साथ उन्होंने कभी डेटिंग नहीं की है। फिलहाल मिनिषा ने अपना पक्ष रखा है और लोग आर्य का पक्ष भी सुनना चाहेंगे जब वे शो से बाहर आएंगे। मिनिषा स्पष्ट करती है कि वे इस बारे में ज्यादा बात कर मामले को तूल नहीं देना चाहती हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में आर्य और मिनिषा के बीच शो में अच्छे संबंध बनते नजर आए। संभवत: आर्य को अपनी गलती महसूस हुई है क्योंकि उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर इस तरह मिनिषा के बारे में बातें की। 
 
इस वजह से हुईं बाहर
मिनिषा को लगता है कि वे लोगों का पर्याप्त मनोरंजन नहीं कर पाईं इसलिए शो से उन्हें जल्दी बाहर होना पड़ा। जो लोग गाते हैं डांस करते हैं वे लोगों को अच्‍छे लगते हैं और उन्हें फुटेज भी मिलते हैं। चूंकि मिनिषा यह नहीं कर पाईं इसलिए उन्हें शो से जल्दी बाहर होना पड़ा। 
 
ये तीन बन सकते हैं विजेता
शो में मिनिषा को अच्छा अनुभव रहा। डियांड्रा और उपेन जैसे दोस्त उन्होंने बनाए। वे सिर ऊंचा रख शो से बाहर आई हैं और कभी भी उन्होंने अभद्र व्यवहार या भाषा का इस्तेमाल नहीं‍ किया। झगड़ों से दूर रहीं। ये बात और रही कि शो के अन्य प्रतिभागी उन्हें ठीक से समझ नहीं पाए। खासतौर से पुनीत इस्सर और सुशांत ने मिनिषा के बारे में बुरी बातें कहीं, लेकिन मिनिषा को इससे खास फर्क नहीं पड़ता। मिनिषा का मानना है कि प्रीतम, डियांड्रा और उपेन के विजेता बनने के अवसर सबसे ज्यादा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi