लोकप्रिय धारावाहिक 'नागिन' का दूसरा सीजन 8 अक्टूबर से शुरू हो गया है और शुरुआती दोनों एपिसोड्स अत्यंत ही निराशाजनक साबित हुए। ऐसा लगा कि बिना किसी तैयारी के सिर्फ लोकप्रियता का फायदा उठाने के लिए इसका दूसरा सीजन शुरू कर दिया गया है।
शुरुआत प्रेम कहानी से की गई है जो फिल्म 'दिलवाले' से प्रेरित है। लेखक कुछ नया भी नहीं सोच पाए। कुछ दिनों तक प्रेम कहानी आगे बढ़ाई जाएगी और उसके बाद ही 'इच्छाधारी नागिन' के खेल शुरू होंगे। एक बार फिर प्रेम त्रिकोण नजर आ रहा है।
'नागिन' के बाद मौनी रॉय छोटे परदे का बड़ा सितारा बन गई हैं इसलिए उन्हें दोहरी भूमिका सौंपी है। वे मां और बेटी के किरदार निभा रही हैं। मां का किरदार पुराने सीज़न से लिया गया है ताकि कड़ियां जोड़ने में आसानी रहे। उधर सुधा चन्द्रन की उम्र में कोई इजाफा नजर नहीं आया। पहले और दूसरे सीज़न में वे एक जैसी ही नजर आ रही हैं। करणवीर बोहरा को जोड़ा गया है और वे मौनी के नए हीरो हैं।
अभिनय के मामले में मौनी और करणवीर बिलकुल कच्चे साबित हुए। दोनों से एक्टिंग नहीं हो रही थी। मौनी रॉय ने मां और बेटी दोनों किरदारों में एक सी एक्टिंग की और वे बिलकुल भी प्रभावित नहीं कर पाईं। करणवीर बोहरा तो शाहरुख की बुरी नकल करते नजर आए। अदा खान भी दिखाई दी।