Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रत्यूषा बैनर्जी : ये कारण हो सकते हैं आत्महत्या के!

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रत्यूषा बैनर्जी
जिंदगी में चाहे कितनी भी समस्या हो, खुद का जीवन समाप्त कर लेना कभी भी सही कदम नहीं हो सकता है। प्रत्यूषा ने मात्र 24 वर्ष की उम्र में यह कदम उठाकर सभी को स्तब्ध कर दिया। हालांकि अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई है। यह हत्या भी हो सकती है, पर पहली नजर में माना जा रहा है कि यह आत्महत्या ही है। आखिर क्या कारण है, जो प्रत्यूषा को यह जिंदगी बुरी लगने लगी। 
 
नंबर एक : बॉयफ्रेंड से विवाद 
प्रत्यूषा बैनर्जी और उनके बॉयफ्रेंड के बारे में सारी दुनिया को पता था। दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन उनके बीच ‍काफी विवाद भी होते थे। प्रत्यूषा जहां पहले रहती थीं, वहां आसपास रहने वालों का कहना है कि दोनों के बीच इतने झगड़े होते थे कि आवाज बाहर तक आती थी। नए घर में शिफ्ट हुए तो वहां के लोगों ने भी यही कहा। संभव है कि प्रत्यूषा का फिर राहुल से झगड़ा हुआ हो और कोई बात उन्होंने दिल पर ले ली हो। गुस्से में आकर उन्होंने यह कदम उठा लिया हो। 

नंबर दो : काम की तलाश 
'बालिका वधू' जैसे हिट धारावाहिक से प्रत्यूषा ने अपना करियर शुरू किया। 'आनंदी' के रूप में उन्हें पसंद किया गया और वे सफल हो गईं। लंबे समय तक यह धारावाहिक करने के बाद वे इससे अलग हो गईं। बाद में कुछ रियलिटी शो में नजर आईं, लेकिन बड़ा धारावाहिक या फिल्म नहीं मिली। फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट एक फिल्म प्रत्यूषा को लेकर बनाने वाले थे, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई। शायद काम न मिलने के कारण वे डिप्रेशन में आ गई हों। हालांकि प्रत्यूषा के साथ काम करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला का कहना है कि प्रत्यूषा हंसमुख लड़की थीं और कभी भी उन्होंने काम की चिंता नहीं की। 

नंबर तीन : आर्थिक कारण 
काम न मिलने के कारण आर्थिक समस्याओं से भी प्रत्यूषा घिर गई हों। एक सेलिब्रिटी को मुंबई जैसे शहर में तमाम खर्चे उठाने पड़ते हैं। बताया जा रहा है कि प्रत्यूषा ने दोस्तों से उधार लिया था। बैंक से भी कर्ज ले रखा था जिसके चलते वे तनाव में थीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi