rashifal-2026

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुनीत इस्सर दोगले हैं : दीपशिखा

Advertiesment
हमें फॉलो करें पुनीत इस्सर
दीपशिखा रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 8 में पुनीत इस्सर के व्यवहार से बेहद दु:खी हैं। दीपशिखा ने बिग बॉस सीजन 8 में हिस्सा लिया था, लेकिन वह बहुत जल्द शो से बेदखल हो गईं। दीपशिखा को शो के प्रतिभागी पुनीत इस्सर के बर्ताव से हैरानी है। दीपशिखा ने कहा 'मैं बिगबॉस के घर 20 दिन रही और खूब मजा किया। यह लगातार चलने वाली पार्टी जैसा था। मैंने पीठ पीछे वार करने वाले तीन लोगों को छोड़ सभी के साथ दोस्ती की।' 
पुनीत के बारे में दीपिका कहती हैं 'पुनीत अविश्वसनीय रूप से दोगले हैं। हम जब एक सीक्रेट सोसायटी का हिस्सा थे और एक कमरे में बंद थे तो मैंने उनकी एक मां की तरह देखभाल की। वह बहुत बीमार हो गए थे क्योंकि उन्हें बंद जगहों से घबराहट होती है। उन्होंने मेरे देख-रेख और चिंता करने पर बहुत आभार व्यक्त किया था, लेकिन वह जब बिग बॉस के घर में गए तो उनका बर्ताव बदल गया।' 
 
दीपशिखा ने बताया 'शुरूआत में मैंने सोचा कि उन्हें नहीं मालूम कि दूसरे प्रतिभागियों के साथ तालमेल कैसे बिठाएं। मुझे अब अहसास होता है कि वह कितने बड़े खिलाड़ी हैं। मैंने बिगबॉस के घर में बहुत सारे दोस्त बनाए हैं। मैंने उन्हें कहा है कि शो खत्म होने के बाद हम सब मेरे फार्म हाउस में मिलकर एक पार्टी करेंगे।'(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi