Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिर से महाभारत

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाभारत स्टार प्लस चंद्रप्रकाश द्विवेदी
PR
महाभारत ने फिल्मकारों को हमेशा आकर्षित किया है। कई बार इसे बड़े और छोटे परदे पर दिखाया गया है, लेकिन इसके प्रति मोह न दर्शकों का और न फिल्मकारों का कम हुआ है। वे बार-बार इसे देखना और दिखाना चाहते हैं।

‘महाभारत’ एक बार फिर टीवी चैनल स्टार प्लस पर छिड़ने वाली है। बॉबी बेदी, डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी, अमरदीप बहल, फारुख धोंडी, रंजीत कपूर और तलवीन सिंह जैसे दिग्गज मिलकर इसे दर्शकों के सामने पेश करने वाले हैं।

महाभारत की कहानी ज्यादातर लोगों को पता है, इसके बावजूद उनका आकर्षण इसके प्रति कम नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखकर इसे फिर से छोटे परदे पर पेश किया जा रहा है।

आज के दौर में तकनीक तकनीक बेहद उन्नत हो गई है, इसलिए इस ‘महाभारत’ धारावाहिक में कम्प्यूटर, ग्राफिक्स और एनिमेशन का उपयोग देखने को मिलेगा। जिससे इसकी कहानी का प्रभाव बढ़ जाएगा।

धारावाहिक के निर्माता बॉबी बेदी जो कि बेंडिट क्वीन, फायर, मकबूल और मंगल पांडे जैसी फिल्में बना चुके हैं का कहना है ‘महाभारत की कहानी कई बार बताई जा चुकी है और मेरा मानना है कि इस कहानी को एक बार फिर बताया जाना जरूरी है। तकनीकी सहयोग के वजह से हमारी ‘महाभारत’ पिछले धारावाहिकों या फिल्मों के मुकाबले ज्यादा प्रभावशाली नजर आएगी।

इस धारावाहिक का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी करेंगे। द्विवेदी द्वारा निर्देशित धारावाहिक ‘चाणक्य’ (1991-92) को अपार लोकप्रियता मिली थी। इसके बाद उन्होंने शिवाजी सावंत के धारावाहिक ‘मृत्युंजय’ पर धारावाहिक बनाया। इसके अलावा उन्होंने ‘पिंजर’ नामक फिल्म भी बनाई।

webdunia
PR
द्विवेदी मुताबिक वे आज के मेट्रो युग में इस धारावाहिक को पेश करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। महाभारत की बातें आज भी प्रासंगिक है। इससे हमें कई बातें सीखने को मिलती हैं।

तो इंतजार कीजिए, यह धारावाहिक जल्दी ही नजर आने वाला है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi