-
अनहद
सवाल यह नहीं कि बिग बॉस के घर में रह रहे राहुल महाजन मोनिका बेदी से शादी करेंगे या नहीं, बल्कि यह है कि क्या मोनिका बेदी उनसे शादी करने या उनसे दोस्ती रखने के लिए सहमत होंगी? अपनी पुरानी दोस्त पायल के बारे में राहुल ने जिस अंदाज़ से सफाई दी है, वो ज़रा ठीक नहीं लगती।
राहुल ने जो कुछ कहा उसका मतलब यह है कि एक समय पायल रोहतगी के हालात ठीक नहीं थे। रहने-खाने का ठिकाना तक नहीं था और पित्जा खाना तक पायल के लिए बड़ी बात थी। मैंने पायल की मदद की। पायल और मेरी दोस्ती "गिव एंड टेक रिलेशनशिप" थी, जो अब खत्म हो चुकी है।
एक और कहानी यह बयान की जाती है कि राहुल महाजन के दोस्तों ने पायल की खोज एक लोकल ट्रेन से की थी और पायल रोहतगी उस वक्त भूखी थीं। लिहाजा राहुल ने खाना खिलाया और बदले में दोस्ती की। यह कहानी भी राहुल ने खुद बिग बॉस के घर के साथियों को सुनाई है।
पायल के दोबारा बिग बॉस के घर में जाने के बाद उनके और राहुल के बीच बहस हुई। इस बहस ने पायल को उघाड़ कर रख दिया। जिस अच्छी छवि की तलाश में पायल बिग बॉस के घर गई थीं, वह छवि राहुल के एक जुमले ने तहस-नहस कर दी।
ज़ाहिर है यह बात मोनिका को अच्छी नहीं लगी। उन्हें लगा कि राहुल उनके साथ भी वही कर सकता है, जो पायल के साथ कर रहा है। यह भी उन्हें बुरा लगा कि राहुल जो उनसे शादी की बात कर रहा है, तो उसका अंदाज़ एहसान करने वाला है। मोनिका बेदी ने साबित किया है कि उनका चरित्र पायल और राहुल दोनों से ज़्यादा मज़बूत है।