Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब पूजा बोस बनेंगी महादेव की पार्वती

Advertiesment
हमें फॉलो करें महादेव
लाइफ ओके पर आने वाले सीरियल 'देवों के देव महादेव' की पार्वती का रोल करने वाली सोनारिका को हटाया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार धारावाहिक के निर्माता सोनारिका भदोरिया के नखरों और लगातार बढ़ती डिमांड्स की वजह से सीरियल के निर्माता तंग आ गए हैं। इसके बाद से सोनारिका का रिप्लेसमेंट ढूंढे जाने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई।

बाद में सोनारिका ने कई मौकों पर इंटरव्यू देकर कहा था कि वह शो में बनी रहेंगी, लेकिन एक बार फिर खबर आई है कि उन्हें हटाया जा रहा है। प्रोड्यूसर्स को पार्वती के लिए एकदम सही रीप्लेसमेंट मिल गया है। जी हां, सूत्रों के मुताबिक सीरियल बनाने वाली ट्राएंगल फिल्म्स कंपनी ने पार्वती के रोल के लिए सोनारिक की जगह पूजा बोस को फाइनल किया है।

खबर है कि पूजा बोस ने धारावाहिक की शूटिंग भी शुरू कर दी है। धारावाहिक में यह बदलाव रामायण का ट्रेक शुरू होने पर किया जाएगा तथा यह रिप्लेसमेंट धारावाहिक को एक फ्रेशनेस प्रदान करेगा।

इस बारे में धारावाहिक के निर्माताओ का कहना है कि इस इंडस्ट्री में किसी भी लोकप्रिय सितारों के नखरे सहन नहीं किए जाएंगे। फिर चाहें वह सितारा कितना भी लोकप्रिय क्यों ना हों। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सितारे को उसके नखरो की वजह से धारावाहिक छोड़ना पड़ रहा हो।

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर की भूमिका निभाने वाले अमर उपाध्याय को भी शो से बाहर होना पड़ा था। देखते है पूजा, पार्वती के किरदार के साथ कितना न्याय कर पाती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi