Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमि त्रिवेदी की वापसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमि त्रिवेदी
आज अमि का जन्मदिन है और यह जन्मदिन उनके लिए बेहद लकी रहा। धारावाहिक ‘खिचड़ी’ में बहन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अमि त्रिवेदी अब छोटे पर्दे पर फिर से लौट आई हैं।

कुछ महीनो से अमि ने छोटे पर्दे से दूरी बना रखी थी क्योंकि वे अपनी शादी और प्रेग्नेंसी में व्यस्त थी परंतु अब वे अपनी शादी के बाद फिर से लौट आई हैं। आज वे अपनी शादी के बाद पहली बार शूटिंग कर रही है।

अमि त्रिवेदी को ‘पापड़ पोल’ और ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ में बेहद ही पसंद किया गया था। इस सुंदर अभिनेत्री ने स्टार प्लस के धारावाहिक ‘अर्जुन’ तथा ‘ना आना इस देस लाडो’ में भी काम किया है। साथ ही अमि अब एस्सलविजन एंटरटेनमेंट के फियर फाइल्स के आने वाले एपिसोड में भी नजर आने वाली हैं।

जब सप्तऋषि घोष से अमि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि फियर फाइल्स में अमि बेहद ही मजबूत रोल प्ले करने वाली है। जिसकी शूटिंग वे आज से शुरू करेंगी।

अमि का कहना है कि छोटे पर्दे पर वापसी करके मैं बेहद ही खुश हूं। हालांकि कुछ समय पहले में वापसी करने को लेकर मैं काफी नर्वस थी परंतु अब मैं ठीक हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi