Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आज भी पागल हूं : सलमान खान

हमें फॉलो करें आज भी पागल हूं : सलमान खान

सारेगामापा लिटिल चैम्प्स के सेट पर जब बरनाली होटा ने सलमान खान की बरसों पुरानी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का गीत ‘दिल दीवाना बिन सजना’ के गाया तो सलमान पुरानी यादों में खो गए।

PR


सलमान को जब यह गीत दिखाया गया तो वे शरमा गए और फिर बच्चे की तरह हंसने लगे। उन्होंने कहा ‘यदि आप मुझे इस गीत में मजाकिया समझते हैं तो आपको भाग्यश्री के स्टेप्स देखने नहीं भूलने चाहिए जिनसे बेहतर मेरा डांस है। आप इस गीत से मुझे 22-23 वर्ष पीछे ले गए। इस फिल्म की रिलीज के बाद मैं पागल हो गया और आज भी हूं। इस फिल्म ने मुझे स्टार बनाया, यश और पैसा दिया। एक हीरो के रूप में मेरी यात्रा इसी फिल्म के जरिये शुरू हुई।‘

बरनाली ने बताया कि वे हर साल सलमान के जन्मदिन (27 दिसम्बर) को एक छोटा-सा केक काटकर अपने प्रिय सितारे को याद करती हैं। बरनाली की इस बात ने सलमान का दिल जीत लिया।

बदले में उन्होंने शो के जजेस अदनान सामी, जावेद अली और कैलाश खेर को डांट लगा दी क्योंकि वे बरनाली के गाने में गलती खोजने की कोशिश कर रहे थे। सलमान ने उनसे पूछा ‘आप 11 साल की बच्ची की कैसे लता दीदी से तुलना कर सकते हैं?’

सलमान खान स्पेशल एपिसोड का प्रसारण 27 अगस्त को रात 10 बजे जी टीवी पर होगा।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi