Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चक दे बच्चे

Advertiesment
हमें फॉलो करें मनोज तिवारी रोशनी चोपड़ा चक दे बच्चे
भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार मनोज तिवारी अब जल्दी ही टीवी पर दिखाई देने वाले हैं। वे चैनल नाइन एक्स पर ‘चक दे बच्चे’ की मेजबानी करेंगे। साँग और डांस के इस मेगा शो में मनोज का साथ निभाएँगी खूबसूरत अभिनेत्री रोशनी चोपड़ा।

‘चक दे बच्चे’ के जरिए प्रतिभाओं को सामने लाया जाएगा। सप्ताह में दो दिन प्रसारित होने वाले इस शो का निर्देशन गजेन्द्र सिंह कर रहे हैं। इस शो की परिकल्पना भी उन्हीं की है। इसमें 8 से 14 वर्ष की आयु के बच्चें नजर आएँगे।

PR
मनोज तिवारी का कहना है :
‘इस शो से जुड़कर मैं बहुत खुश हूँ। यह पहला अवसर है जब मैं किसी टीवी शो में मेजबान बना हूँ। इसकी परिकल्पना और इसके आयाम को लेकर मैं रोमांचित हूँ। यह शो मौज-मस्ती और रोमांच से भरपूर होगा।‘

webdunia
PR
रोशनी चोपड़ा का कहना है :
‘चक दे बच्चे का हिस्सा बनकर मैं उत्साहित हूँ क्योंकि यह शो अन्य दूसरे शो से अलग है। टीवी पर आजकल हम ऐसे शो देखते हैं जो या तो बच्चों की गायकी परखते हैं या फिर उनके नृत्य को। जबकि इस शो में नृत्य और गायकी दोनों की परख की जाएगी। बच्चों के कारण यह शो अपने आप में अनूठा और मौज-मस्ती से भरा होगा। इस शो के जरिए मुझे अपने बचपन की बातें याद आ गई हैं। मैं बड़ी उत्सुकता से इसका इंतजार कर रही हूँ।‘

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi