sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डांस इंडिया डांस में हेलन और बिपाशा

Advertiesment
हमें फॉलो करें डांस इंडिया डांस
डांस इंडिया डांस शो में बॉलीवुड की मशहूर डांसर हेलन आए तो इससे बेहतर बात और भला क्या हो सकती है। फिल्म जोड़ी ब्रेकर्स को प्रमोट करने के लिए हेलन और बिपाशा बसु जी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो में आएं।

PR


हेलन ने इस शो की प्रशंसा करते हुए कहा ‘डांस इंडिया डांस ‍ही ऐसा शो है जहां प्रतिभा को पूरा सम्मान और आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। इन प्रतिभाशा‍ली बच्चों को अपने सामने लाइव डांस करते देखना एक आनंददायी अनुभूति है।‘

हिप हॉपर पॉल मार्शल के लिए तो बिपाशा का इस शो में आना किसी सपने के सच होने के समान था। पॉल, बिपाशा के करोड़ों प्रशंसकों में से एक है। जब पॉल को मालूम हुआ कि शो में बिप्स आने वाली हैं तो उसने एक स्पेशल एक्ट बिपाशा के लिए कोरियोग्राफ किया और बिपाशा से स्टेज पर आने का निवेदन भी किया। बीड़ी जलई ले पर बिप्स अपने आपको रोक नहीं पाईं और तुरंत स्टेज पर पहुंच गईं।

webdunia
PR


देहरादून बॉय राघव को ग्रेंड मास्टर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वे अपनी लोकप्रिय स्लो मोशन स्टेप में बिपाशा को गुलाब का फूल दें। राघव ने वैसा ही किया और बिपाशा को यकीन नहीं हुआ कि वे ये नजारा अपनी आंखों से देख रही हैं।

बिपाशा ने कहा ‘मैंने अपनी जिंदगी में इससे बेहतर स्लो मोशन का नजारा नहीं देखा। मुझे अपने आपको यकीन दिलाना पड़ा कि ये सचमुच मेरे सामने हो रहा है। राघव तो जबरदस्त है।‘

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi