sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नच बलिए श्रीमान वर्सेस श्रीमती हुआ टाय

Advertiesment
हमें फॉलो करें रिएलिटी शो
6 अप्रैल 2013 से शुरू हुई श्रीमान और श्रीमती की जगं आखिरकार खत्म हो ही गई। जी हां, हम बात कर रहे है स्टार प्लस के डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए श्रीमान वर्सेस श्रीमति’ की। इस रिएलिटी शो में टेलीविजन जगत की कई नामी हस्तियो ने भाग लिया था।

इस डांस रिएलिटी शो की अंतिम घड़ी में श्रीमान और उनकी श्रीमतियों के बीच टाय हो गया है। दर्शकों द्वारा सराहे गए इस रिएलिटी शो में टेलीविजन जगत की आठ रियल लाइफ जोड़ियों ने भाग लिया था। इस शो में लड़कियों की टीम में निशा रावल, नीलू वघेला, डिंपी महाजन, तनाज ईरानी, सरगुन मेहता, देबीना बेनर्जी, चार्ली चौहान आदि थी। वहीं लड़को की टीम में करण मेहरा, अरविंद कुमार, राहुल महाजन, बख्तियार ईरानी, गुरमीत चौधरी आदि थे।

करण वाही तथा एश्वर्या सखूजा द्वारा होस्ट किए गए इस शो के फाइनल राउंड में कोरियोग्राफर गीता कपूर तथा एशले लोबो गेस्ट जज के रूप में आए। श्रीमान और श्रीमती की जगं में दोनो गेस्ट जजेस ‘इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार’ को प्रमोट करने आए थे।

शो में पराग त्यागी, शैफाली जरीवाला, कुवंर अमरजीत सिंह ने अपने शानदार परफार्मेंसेस की बदौलत शो के जजेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, फराह खान तथा टेरेंस लूईस का मन मोह लिया। शो में गुरमीत चौधरी ने अपने धमाकेदार परफार्मेंस की बदौलत बेस्ट सीरिज परफार्मर चुने गए। उन्होंने 50,000 के ईनाम के साथ ही गिफ्ट हैंपर भी जीता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi