1 तथा 2 फरवरी को सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय कार्यक्रम ‘बूगी-वूगी’ बेहद खास है। इसमें ग्रुप चैलेंज सेमीफाइनल होने वाला है और जाहिर सी बात है कि तगड़ा मुकाबला होगा जिसे देखने में दर्शकों को मजा आएगा। कोलकाता, पुणे, बंगलौर और बड़ौदा के अलग-अलग ग्रुप अपनी बेहतर प्रस्तुति देने की कोशिश करेंगे।
कार्यक्रम की खास बात है ‘कोशिश’ की प्रस्तुति। ‘कोशिश’ उन बच्चों का समूह है जो सुन नहीं सकते हैं। आवाज नहीं सुन पाने के बावजूद ये नृत्य दिखाकर सबको दाँतों तले उँगली दबाने पर मजबूर कर देंगे। जब वे नृत्य कर रहे थे तब संगीत रोक दिया गया था, लेकिन इसका उनके डांस पर कोई असर नहीं हुआ।
यह कार्यक्रम 1 व 2 फरवरी को शाम आठ बजे सोनी पर देखने को मिलेगा।