Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रवि और तुषार इंडियन आइडल के मंच पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें रिएलिटी शो
क्या हो जब किसी मंच पर रवि किशन और तुषार कपूर साथ हो। जी हम बताते हैं ये दोनों ही सितारें सोनी टीवी के लोकप्रिय रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल जूनियर’ में आए। वे दोनों यहां अपनी आने वाली फिल्म ‘बजाते रहो’ के प्रमोशन के सिलसिले में आए थे।

PR
PR


दोनों ही सितारों के आने से इंडियन आइडल का मंच मस्ती के माहौल में बदल गया। संगीत से सजे इस शो में दोनों ही सितारों ने नन्हें बच्चों द्वारा गाए गीतो का आनंद लिया।

इस शो में अनमोल और अंजना के मदमस्त कर देने वाले परफार्मेंस ने रवि किशन और तुषार कपूर का दिल जीत लिया। इन दोनों ने ना सिर्फ रवि और तुषार का दिल जीता बल्कि शो की जज और गायिका श्रेया घोषाल ने इन दोनों को फायरब्रिगेड की उपाधि से नवाजा। रवि किशन ने सभी नन्हें गायको की तारिफ की। वहीं तुषार ने भी इन बच्चों की खूब प्रशंसा की।

रवि किशन और तुषार कपूर दोनों ने शो के होस्ट करण वाही के साथ मिलकर वहां मौजूद दर्शकों को खूब हंसाया। यदि आप भी रवि और तुषार की इस मस्ती को देखना चाहते हैं तो देखते रहिए ‘इंडियन आइडल जूनियर’ सिर्फ सोनी टीवी पर।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi