Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रूबिना दिलाइक ने उजागर की अपनी असल जिदंगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें रूबिना दिलाइक
रूबिना दिलाइक जी हां वहीं जो कि इस समय जी टीवी के धारावाहिक पुनर्विवाह एक नई जिंदगी में नजर आ रही है। इस सुंदर सी छोटी कद-काठी वाली अभिनेत्री के बारे में आपको यदि कहा जाए कि वे खाने की शौकीन हैं तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे। आप सोचेंगे कि इस दुबली लड़की को खाने का शौक। कैसे ये अपने आपको मेंटेन करती होगी। तो चलिए हम आपको बताते हैं।

इस बारे में रूबिना का कहना है कि आप जो भी खाना चाहते है उसे सीमित मात्रा में खाएं और सबसे खास बात सही समय पर खाए तो आप कभी मोटे नहीं होंगे। लेकिन सिर्फ खाना ही रूबिना का जूनून नहीं है। फैशन के प्रति उनके प्रेम के चलते उन्होंने अपने खुद के बनाए परिधान लांच किए है जो विदेशों में बेहद मशहूर हो चुके हैं।

PR
PR

यह बात बेहद कम ही लोग जानते है कि रूबिना खुद के फैशन लेबल ‘एस बीटस’ के लिए कपड़ो को डिजाइन करती है। साथ ही अमेरिका तथा दक्षिण अफ्रीका में इन कपड़ो के लिए प्रदर्शनी और फैशन शोज भी आयोजित करती है। टीवी पर एक जाने पहचाने नाम होने के कारण कभी-कभी मैं अपने शोज की शो स्टॉपर भी बनती हूं। यहां तक की रूबिना ने ‘पुनर्विवाह’ के दिखाए जा रहे परिधान अनारकली के लिए भी आइडिया दिया था जो आज दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।

पुनर्विवाह में अपने सहयोग़ी कलाकारों करण वी ग्रोवर तथा सृष्टि रोडे के साथ भी उनके घनिष्ठ संबंध है। उन्होंने बताया कि हम तीनों हमेशा कुछ न कुछ मस्ती करते रहते हैं। शो के बारे में रूबिना का कहना है कि शो फिलहाल काफी दिलचस्प मोड़ पर है। करण को पता चलता है कि मेरे किरदार दिव्या ने सरिता की बीमारी के बारे में उससे झूठ कहा था। वह तैश में आकर दिव्या को घर से जाने के लिए कहता है।

इस बीच सरिता से तलाक लेने की तैयारी करता है। लेकिन राज को लगता है कि उसे सरिता के लिए योग्य पति की तलाश करना चाहिए जो उसे सब कुछ दे सकें। तो क्या वह सरिता के लिए योग्य वर ढ़ूंढ़ पाएगा। जानने के लिए देखिए ‘पुनर्विवाह एक नई उम्मीद’ सिर्फ जी टीवी पर रात 9.30 बजे।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi