Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'शैतान-ए क्रिमिनल माइंड' के साथ शरद केलकर कलर्स पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें धारावाहिक शैतानए क्रिमिनल माइंड
अभिनेता शरद केलकर को अभी तक दर्शक टीवी पर कई किरदार निभाते हुए देख चुके हैं। उन्होंने अभी तक ‍कई तरह के किरदार निभाए हैं। अब वे कलर्स के साथ धारावाहिक 'शैतान- ए क्रिमिनल माइंड' के साथ आ रहे हैं।

PR
वे इसमें एकंर और एनालिस्ट की भूमिका में दिखेंगे। यह धारावाहिक देश में घटी सच्ची आपराधिक वारदातों पर आधारित है। अभिनेता शरद केलकर असल जिंदगी में अगर ‍अभिनेता न होते तो क्या होते, इसका जवाब है कि वे सेना में होते और जनता की सेवा करते।

खेल पृष्ठभूमि से आए शरद हमेशा कुछ ऐसा बनना चाहते थे जो उनके फुर्तीले, चंचल दिमाग को सुकून दे। ग्रेजुएशन करने के बाद शरद ने सिविल डिफेंस एक्जाम का एक्जाम भी दिया, जहां वे टॉप 100 कैंडिडेट्‍स में शामिल थे।

इसके बाद उन्होंने एक और परीक्षा पास की और 20 उम्मीदवारों में शामिल हो गए। उन्हें सेना प्रमुखों के पैनल के इंटरव्यू का भी सामना करना पड़ा। इसमें वे सफल नहीं हो सके, लेकिन इस अनुभव ने शरद को जीवन में बहुत कुछ सीखाया।

PR
शरद 'शैतान- ए क्रिमिनल माइंड' में एंकर-एनालिस्ट बनकर आ रहे हैं। वे इसमें पूरे जोश और जुनून के साथ केस की बारीकी दर्शकों के सामने रखेंगे। सेना की परीक्षा हो या न हो, 'शैतान- ए क्रिमिनल माइंड' हम शरद को वर्दी में अपराधियों का सुराग लगाने और पकड़ने की कोशिश करते देखेंगे कलर्स टीवी पर शनिवार और रविवार रात 10 बजे कलर्स टीवी पर।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi