Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘कॉमेडी सर्कस’ में क्लौडिया के जलवे

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्लौडिया
बिग बॉस में अपने और टीवी एक्टर प्रवेश राणा के अफेयर से भारत में चर्चित हुई आइटम गर्ल क्लौडिया सिसला की सफलता का दौर शुरू हो चुका है। अपने डांस और खूबसूरती से सबको दीवाना बनाने वाली यह जर्मन बाला पिछले दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस के अजूबे’ में दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आई

अभी तक तो दर्शक उनके आइटम नंबर ‘बलमा’ के ही दीवाने हैं ऐसे में उन्होंने सोनी पर प्रसारित कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस के अजूबे में’ पंहुच कर अपनी एक नई अदा भी दिखा दी कि वे डांस के साथ- साथ दर्शकों को हंसा भी सकती हैं।

PR
PR


कॉमेडी के इस आइटम गर्ल स्पेशल एपिसोड में क्लौडिया, पूर्वी जोशी , मंत्रा और राजीव मेहरा के साथ आई। जहां उन्होंने दर्शकों को हिंदी में बोलकर चौंका दिया। बाकि सभी कलाकार तो दर्शकों को हंसाते ही रहते हैं यह पहला अवसर था जब क्लौडिया दर्शकों को हंसा रही थी।

जज अर्चना पूरण सिंह और सोहेल की जगह आए अरबाज़ खान ने क्लौडिया की जमकर तारीफ की। जजेस ने उन्हें पूरे पूरे नंबर तो दिए साथ ही उनके हिंदी बोलने पर भी बेहद खुश हुए। दोनों ही जजों ने कहा की हमें उम्मीद नहीं थी की क्लौडिया इतनी अच्छी हिंदी बोल पाएंगी।

कॉमेडी के इस मंच पर क्लौडिया ने सबको हंसाने के साथ ‘बलमा’ गाने पर डांस कर सबका मनोरंजन किया। क्लौडिया धीरे - धीरे फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमा रही हैं। क्लौडिया जल्द ही एक पंजाबी फिल्म ‘यार परदेसी’ नामक फिल्म में दिखाई देगीं इसके अलावा वे हिंदी फ़िल्में भी कर रही हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi