Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऐसे एक्सरसाइज़ करती हैं 'नागिन 3' की क्युट नागिन अनीता हसनंदानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऐसे एक्सरसाइज़ करती हैं 'नागिन 3' की क्युट नागिन अनीता हसनंदानी
आजकल बॉलीवुड के साथ टेलीविज़न इंडस्ट्री ने भी अपनी जगह बना ली है। दर्शकों को फिल्मों का इनत्ज़ार लंबे समय तक करना पड़ता है लेकिन टीवी के सीरियल्स उन्हें रोज़ बांधे रखते हैं। हाल ही में टीवी की टीआरपी लिस्ट सामने आई थी जिसमें एकता कपूर का लेटेस्ट शो 'नागिन 3' टॉप पर रहा है। ऐसे में शो की कास्ट का सातवें आसमान पर होना तो बनता है। 
 
तीन नागिनों में से एक नागिन यानी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भी शो के सक्सेस होने से बहुत खुश हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उनका एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है जिसे देख दर्शक बहुत खुश हो रहे हैं। हालांकि यह वीडियो अनीता ने नहीं बल्कि उनके हसबैंड रोहित रेड्डी ने पोस्ट किया है। 
 
हाल ही में अनीता के पति ने उनका एक वर्कआउट वीडियो पोस्ट किया है। इसमें रोहित एक्सरसाइज करते नज़र आ रहे हैं और अनीता उनके कंधों पर बैठी हुई हैं। इसमें वे मस्ती करते हुए कह रही हैं कि मैं बहुत मेहनत से वर्कआउट करती हूं और मुझे एक्सरसाइज करना बहुत पसंद है। अनीता अपने पति के साथ बहुत क्युट लग रही हैं। 
 
 
अनीता खुद भी बहुत हेल्थ कॉन्शियस हैं। हालांकि इस वीडियो में वे सिर्फ मस्ती के मूड में नज़र आ रही हैं। उनके पति रोहित भी उनके इस क्युटनेस के दीवाने हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पप्पू ने ये जवाब दिया जब टी टी ने उससे टिकट मांगा