बालाजी टेलीफिल्म्स की एग्जिक्यूटिव वाइज प्रेसिडेंट तनुश्री दासगुप्ता दो हफ्ते पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गईं, जिसके बाद वह होम क्वारनटीन थीं। लेकिन बाद में जैसे ही उनका ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा, तो उन्हें मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। अब, तनुश्री दासगुप्ता कोरोना से जंग जीत चुकी हैं और उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों का आभार जाताया है। साथ ही, उन्होंने अपनी दोस्त व बालाजी टेलिफिल्म की हेड एकता कपूर और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भी शुक्रिया अदा किया है।
वीडियो में उन्होंने कहा कि ‘मुझे अपने पैरों पर फिर से खड़ा करने के लिए मैं रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल का धन्यवाद करना चाहती हूं। मैं पिछले दो हफ्तों से कोरोना वायरस से जूझ रही थी। मेरा ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था, इसलिए मुझे अस्पताल लाया गया। मुझे रिलायंस फाउंडेशन की सेवन हिल्स बिल्डिंग में लाया गया। जब तक आप खुद नहीं देखते कि वे अस्पताल में क्या कर रहे हैं, आप उनकी दिल से सराहना नहीं कर सकते। मरीजों की देखभाल करने के लिए डॉक्टर और नर्स लगातार काम कर रहे हैं।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘कोविड का मुश्किल पार्ट यह है कि यह आपको आपके परिवार से बिलकुल दूर कर देता है, आपके लिए विजिटिंग हावर्स नहीं होते। आप खुद को बहुत अकेला महसूस कर सकते हैं, आपको डर लग सकता है। इसलिए, डॉक्टर्स न केवल आपकी जान बचाते हैं, बल्कि वे आपके परिवार का रोल भी निभाते हैं। जब भी आप नर्सिंग स्टाफ से पूछते हैं कि आपको डर नहीं लगता, तो वे कहते हैं कि फाउंडेशन हमारा इतना अच्छा ख्याल रख रही है कि अब हमको डर नहीं लगता। इस अनोखी बीमारी में आप न केवल दूसरों की जान बचा रहे हैं बल्कि आप अपनी जान भी दांव पर लगा रहे हैं। मैं इसके लिए रिलायंस फाउंडेशन की बहुत आभारी हूं।’
तनुश्री दासगुप्ता ने इस कठिन समय में हमेशा साथ खड़े होने के लिए अपने दोस्तों एकता कपूर और स्मृति ईरानी का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि ‘इस समय एकता और स्मृति चट्टान की तरह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। एकता तो मेरी अपनी है, इसलिए मैं उसको ग्रांटेड ले सकती हूं। मैंने स्मृति के साथ बहुत कम समय के लिए काम किया है, लेकिन जब उन्होंने सुना कि मैं ठीक नहीं हूं और मैं अस्पताल जाने से इनकार कर रही हूं, उन्होंने मुझे अस्पताल में भर्ती होने के लिए मनाया। वह रोज नर्सों से कॉल कर मेरा हाल हाल पूछती थीं। आपका धन्यवाद। मैं जिंदगी भर आपकी ऋणी रहूंगी।’
तनुश्री दासगुप्ता की मां भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थीं। हालांकि उनके माइल्ड लक्षण थे इसलिए वे केवल होम क्वारनटीन में थीं।