रियलिटी शो बिग बॉस 10 के 19वें दिन बाबा ओम स्वामी महाराज फूट-फूटकर रोए। दिन की शुरूआत में बाबा 'हवा के साथ-साथ, घटा के संग-संग' पर अपनी जुल्फें लहराते हुए मोना के डांस कर रहे थे, परंतु आगे कुछ ऐसा हो गया कि बाबा ने गाया भजन और उनकी रूलाई फूट गई।
सुबह के नाश्ते के समय, बिग बॉस के घर में तनातनी का माहौल बन गया। बाबा 'हे! परमेश्व हार के आया...' गा ही रहे थे कि मनु पंजाबी ने मार दिया बाबा पर ताना। कहा यह गाना बाबा पर पूरी तरह लागू होता है। मनु ने आगे कहा कि बाबा ने खुद उनसे कहा है कि उनसे जो कुछ भी हुआ है, वह उसके लिए माफी चाहते हैं।
इस पर बाबा भावुक हो गए और मनु से बोले कि वह जब भी बाथरूम जाकर पाठ करते हैं, तो करीब 16 तारीख से अब तक हर दिन रोए हैं। इतना कहना था और बाबा फूट-फूटकर रोने लगे। इसके बाद मनु और अन्य प्रतियोगी बाबा को चुप कराने की कोशिश की। लेकिन बाबाजी के इन आंसुओं पर दर्शकों का हैरान होना स्वभाविक है क्योंकि इसके पहले बाबाजी एक और अन्य प्रतिभागी मोनालिसा के साथ पूल में मस्ती करते देखे गए थे।